Saste Sarkari Flat Offer LDA Scheme: अगर आप भी अपने बजट में सस्ते मकान (saste makan) खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
मकानों की आसमान छूती कीमतें, मकान खरीदने के सपनों को साकार नहीं होने दे रहीं लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर (Good News for home byers) है जहां विकास प्राधिकरण (Development Authority) ने शहर के चार लोकेशन पर फ्लैट्स की कीमतों (Kam keemat wale flat) में भारी कटौती की है।
10 लाख कम हुए रेट
आपको बता दें विकास प्राधिकरण (development authority) द्वारा शहर की चार लोकेशन पर सरकारी फ्लैट्स (Sarkari Flat) की कीमतों में 10 लाख रुपए तक की भारी कटौती की है।
सर्जन अपार्टमेंट
अनुभूति अपार्टमेंट की तरह ही सर्जन अपार्टमेंट में फ्लैट्स की कीमतों में कटौती हुई है। यहां पर आप फ्लैट्स अब पहले से ज्यादा किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। जिन लोगों के पास घर नहीं है वे अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
अनुभूति अपार्टमेंट
उत्तर प्रदेश यानी यूपी के लखनऊ में सबसे पहले जिस अपार्टमेंट में फ्लैट्स की कीमत कम हुई है वो अनुभूति अपार्टमेंट्स है।
यहां पर कीमतों में भारी गिरावट हुई है। आपको बता दें एलडीए (LDA) के इस फैसले से मध्यम वर्गीय परिवारों को घर खरीदने में बड़ी राहत मिल सकती है।
जानकारों की मानें तो ये अपार्टमेंट अपने आधुनिक सुविधाओं और बेहतर लोकेशन के लिए पहले से ही लोकप्रिय है।
राशिमलोक अपार्टमेंट
शहर का दूसरा अपार्टमेंट राशिमलोक ( Rashimlok Apartment) है। इस अपार्टमेंट्स में भी फ्लैट्स की कीमतों में कमी बताई जा रही है। अगर आप भी इस शहर के निवासी हैं और बजट में मकान खरीदना (Budget ka makan) चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस राशिमलोक अपार्टमेंट के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए।
बोर्ड की बैठक में लिया फैसला
आपको बता दें बीते दिनों उत्तरप्रदेश (UP News) की राजधानी लखनऊ में एलडीए बोर्ड (LDA Board) की बैठक हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री (sale of residential properties) को बढ़ावा देने के लिए इनकी कीमतों में कटौती की जाएगी।
इसलिए लिया फैसला
जानकारों के अनुसार शहर में फ्लेट्स की डिमांग बढ़ रही है। लोग इन मकानों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं ऐसे में बाजार की वर्तमान आर्थिक स्थिति देखते हुए और बढ़ती मांग के मद्देनजर अब एलडीए बोर्ड (LDA Apartment) ने फ्लेट्स की कीमतों में बदलाव किया है।
रियल एस्टेट बाजार में एक सकारात्मक बदलाव
आपको बता दें लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) द्वारा लिए गए इस फैसले से शहर के रियल एस्टेट (Real State Market) बाजार में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।
घर का सपना होगा साकार
जो लोग महंगे मकान (Costly Flat) नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए बोर्ड का ये फैसला लाभ दिलाने वाला साबित हो सकता है। एलडीए का ये कदम आवासीय संपत्तियों की बिक्री को भी बढ़ावा तो देगा ही साथ ही साथ इससे शहर के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
तीन फ्लैट्स पर कटौती
आपको बता दें लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने तीन अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स की कीमतों में भारी कटौती (cheaper flat news) की है। इसमें सर्जन, अनुभूति, और राशिमलोक अपार्टमेंट्स शामिल हैं। यहां पर फ्लैट्स की कीमतों में 10 लाख रुपए तक की कटौती (Saste Sarkari Flat Offer in hindi) की गई है। जिसके आदेश (LDA Order) भी LDA ने जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
लाड़ली बहनें ध्यान दें: इन 25 लाख बहनों को नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर! ये है कारण
Bank Holiday: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब नहीं होगा काम, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी