Sarkari Flats Offer: आज के समय में मकान लेना सबसे बड़ी समस्या बन गया है। जमीनों की आसमान छूती कीमतों और जगह की कमी के चलते अब फ्लैट्स का ट्रेंड बढ़ा है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।
जी हां अब आप भी किफायती कीमत के साथ बेहतर लोकेशन फ्लैट्स खरीद (Sarkari Flats Offer in Hindi news) सकते हैं। इसके लिए विकास प्राधिकरण 40 हजार फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (Sarkari Flat Ragistraion in Delhi Hindi news) करने जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और लोकेशन क्या है।
इतने फ्लैट्स के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें विकास प्राधिकरण प्रदेश में 40 हजार फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यदि आप भी किफायती कीमत पर फ्लैट्स खरीदने की इच्छा रखते हैं तो इस योजना में जरूर एप्लाई करें।
इस दिन से शुरू होंगे सरकारी फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें रक्षाबंधन 2024 के दिन यानी 19 अगस्त 2024 से इन सरकारी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग फ्लैट्स खरीद सकते हैं।
कहां मिल रहे हैं सरकारी फ्लैट्स
दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकारण यानी डीडीए (DDA) फ्लैट्स आम जनता को फ्लैट्स खरीदने का शानदार आफर दे रहा है।
इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
अगले हफ्ते 19 अगस्त 2024 यानी रक्षाबंधन के दिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपने करीब 40 हजार फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
क्या है फ्लैट्स के टाइप
आपको बता दें दिल्ली विकास प्राधिकारण जिन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है उसमें सभी आय वर्ग के लोग किफायती कीमतों पर 1-बीएचके फ्लैट खरीद सकेंगे। इसके अलावा इस यहां 2-बीएचके और 3-बीएचके फ्लैटों को भी इस आवास योजना में शामिल किया है।
बीते सप्ताह डीडीए ने दी स्वीकृत
जानकारी के अनुसार डीडीए (DDA Flats Registration 2024 in hindi news) ने बीते सप्ताह तीन आवास योजनाओं को स्वीकृति दी है। जिसमें 2024 के लिए सस्ता घर आवासीय योजना (Affordable Home Housing Scheme) , मध्यम वर्गीय आवासीय योजना (Middle Class Housing Scheme) और डीडीए द्वारका आवास योजना (DDA Dwarka Housing Scheme) में कुल 39,573 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे।
डीडीए में इस दिन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
अधिकारियों के अनुसार, फ्लैटों की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (Ragistration Process for Sarkari Flat Booking in hindi) प्रक्रिया 10 से 15 दिन में बाद शुरू होगी। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सभी श्रेणी के फ्लैटों को निर्धारित जगह पर देखने का अवसर भी लोगों को दिया जाएगा।
मध्यम वर्ग के लिए क्या है प्लान
डीडीए (DDA) द्वारा जो योजना शुरू की जा रही है उसमें मध्यम वर्गीय आवासीय योजना में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना शुरू की जाएगी।
ये जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी(HIG) , एमआईजी(MIG) , एलआईजी (LIG) और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स (EWS) दिए जाएंगे।
इसमें कुल 5400 फ्लैटों को शामिल किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 29 लाख रखी गई है।
कम आय वालों के लिए हैं ये रेट
अगर आपकी आय कम है इसके लिए आप दिल्ली डीडीए(DDA Plan Detail in Hindi 2024) के प्लान में मकान खरीद सकते हैं।
इसमें सस्ता घर आवासीय योजना में रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में पहले आओ पहले पाओ के तहत लगभग 34 हजार फ्लैट उपलब्ध होंगे।
कम आय वर्ग के लोगों के लिए इस आवास योजना में फ्लैट खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख है।
ई-नीलामी से होगी बुकिंग
अगर आप फ्लैट्स खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप द्वारका आवासीय योजना (Dwarka Housing Scheme) के तहत द्वारका के सेक्टर-14, 16बी और 19बी में ई-नीलामी के आधार पर फ्लैटों को बुकिंग कर सकते हैं।
इसमें लोग MIG, HIG और उच्च श्रेणी के फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन (Sarkari Flat Ragistration in Hindi) किया जा सकता है। इसमें कुल 173 फ्लैटों को रखा गया है। जिनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपए रखी गई है।
हालांकि इसमें एचआईजी फ्लैटों (HIG Flat Rate) की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें सुपर एचआईजी फ्लैट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें :
MP IAS-IPS Transfer: MP में फिर होंगे अफसरों के ट्रांसफर, 20 अगस्त तक बदल सकते हैं ये कलेक्टर-SP
MP IAS-IPS Transfer: MP में फिर होंगे अफसरों के ट्रांसफर, 20 अगस्त तक बदल सकते हैं ये कलेक्टर-SP