Advertisment

सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, 25 प्रतिशत मिलेगी छूट, बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि

DDA Housing Scheme application date extended: अगर आप भी बढ़ती महंगाई के बीच अपने बजट में घर खरीदने का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल विकास प्राधिकरण अपनी सबका घर आवास योजना में अपडेट लेकर आया है।

author-image
Bansal news
DDA Housing Scheme application date

हाइलाइट्स

  • डीडीए आवासीय योजना आवेदन की तारीख बढ़ी।
  • डीडीए 25% तक की छूट के साथ देगी फ्लैट्स।
  • 9-30 अप्रैल के बीच योजना के लिए करें आवेदन।
Advertisment

DDA Housing Scheme application date: अगर आप भी बढ़ती महंगाई के बीच अपने बजट में घर खरीदने का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल विकास प्राधिकरण अपनी सबका घर आवास योजना में अपडेट लेकर आया है।

ऐसे में जो लोग 25 प्रतिशत छूट के साथ सरकारी फ्लैट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें प्राधिकरण द्वारा इस स्कीम में सरकारी फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। जिसमें जो लोग इसमें आवेदन नहीं कर पाए थे वे इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

इस स्कीम में मिल रहा है घर

सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आप 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवेदकों को 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। सबका घर आवास योजना के तहत नरेला में स्थित EWS LIG MIG और HIG फ्लैट्स पर 25% की छूट दी जाएगी।

Advertisment

वहीं सिरसापुर और लोकनायकपुरम में LIG फ्लैट्स पर और लोकनायकपुरम में MIG फ्लैट्स पर 20% की छूट दी जा सकती है।

इन्हे मिलेगी खास छूट

दिल्ली में 31.12.24 से पहले जो भी पंजीकृत ऑटो रिक्शा चालक और कैब चालक हैं। उन्हें भी MIG और LIG फ्लैट्स पर 20% तक छूट मिलेगी। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी या फेरीवाले के रूप में पंजीकृत, महिलाएं, शहीदों की पत्नियां, पूर्व सैनिक और अर्जुन पुरस्कार विजेता, दिव्यांग, SC/ST आवेदकों को EWS और LIG फ्लैट्स पर छूट मिलेगी।

इन लोगों को मिलेंगी छूट

डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए है। इसके लिए श्रमिक का 31 दिसंबर 2024 तक DBOCWWB या पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत होना जरूरी है। नरेला के सेक्टर G-2 में EWS फ्लैट्स पर 25% की छूट मिलेगी।

Advertisment

UPI Rules 2025: UPI पेमेंट में बड़ा बदलाव, अब दुकानदार को एक बार में भेज सकते हैं इतना पैसा, NPCI का फैसला

UPI Rules 2025: UPI यूज़र्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब आप जब किसी दुकान या मर्चेंट को UPI से पेमेंट करेंगे, तो उस ट्रांजैक्शन की लिमिट को तय करने का अधिकार NPCI को मिल गया है। यानी अब NPCI ये तय करेगा कि एक बार में मर्चेंट को कितनी राशि ट्रांसफर की जा सकती है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

PM Vishwakarma Yojana DDA Sabka Ghar Yojana Affordable housing scheme DDA Affordable housing scheme DDA Sabka Ghar Yojana application date extended DDA Sabka Ghar Yojana 25 percent discount DDA EWS LIG MIG HIG flats PM Svanidhi beneficiaries DDA Shramik Awas Yojana DBOCWWB registered workers Delhi Development Authority scheme Government housing scheme Extended application date Delhi Development Authority 2025 housing scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें