अंबिकापुर से दीपक कश्यप की रिपोर्ट
सरगुजा। जिले में सरगुजा रियासत शक्ति पर्व नवरात्रि और दशहरा हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रियासत में दशहरा पर्व की शूरूआत अष्ठमी तिथि पर होने वाली कुल देवी मां महामाया पूजा से हुई।
सरगुजा रियासत का दशहरा पर्व अपने आप में अनोखा है। क्योंकि यहां रियासत के प्रमुख (पुराने ज़माने में राजा) तब तक महल में दाखिल नहीं हो सकते हैं, जब तक पारंपरिक फाटक पूजा, शस्त्र पूजा, नगाड़ा पूजा, अश्व एवं गज पूजा और ध्वज पूजा संपन्न न हो जाए।
संधि पूजा पूजा में शामिल हुए डिप्टी सीएम
आज नवमी-दशमी तिथि लगने की “संधि” पर सरगुजा राजपरिवार के मुखिया एवं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी इस पूजा में शामिल हुए। इस पूजा को संधि पूजा कहते हैं।
वहीं इसके अलावा उनके उत्तराधिकारी भतीजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने पारंपरिक फाटक पूजा, शस्त्र पूजा, नगाड़ा पूजा, अश्व एवं गज पूजा, ध्वज पूजा की।
उन्होंने पूजन के बाद रघुनाथ पैलेस में बनी कचहरी की गद्दी पर बैठकर सभी को नवरात्रि और दशहरा पर्व की बधाई दी।
कल खोला जाएगा रघुनाथ पैलेस
बता दें कल मंगलवार को आमजनों के लिए रघुनाथ पैलेस को खोला जाएगा। आमजनों के लिए यह पैलेस दशहरा के मौके पर ही खोला जाता है।
जहां महाराजा टीएस सिंहदेव एवं भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ बहुरानी त्रिशाला सिंहदेव लोगों से मुलाकात करेंगे।
सदियों से चली आ रही है पंरपरा
दशहरा का यह पारंपरिक उत्सव सदियों से रघुनाथ पैलेस सरगुजा में मनाया जाता रहा है।
जिसमें महाराजा कचहरी में दरबार लगाते हैं और फिर अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात करते हैं।
पुरानी परंपरा अनुसार राजपरिवार से जुड़े लोग इस अवसर पर महाराजा को नजराना भेंट कर दशहरा की बधाई देते हैं।
ये भी पढ़ें:
Sabudana Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट या लंच में खाएं हेल्दी साबूदाना डोसा, ये रही बनाने की रेसिपी
Dussehra 2023: रायपुर पुलिस ने बनवाया रावण का अनोखा पुतला, ‘साइबर रावण’ दिया नाम
World Cup 2023: IND vs NZ मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच
Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी
सरगुजा दशहरा पर्व, दशहरा पर्व 2023, सरगुजा राजपरिवार, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, Surguja Dussehra festival, Dussehra festival 2023, Surguja royal family, Deputy CM TS Singhdev,