Advertisment

Sariya Cement Rate: घर बनवाने का सुनहरा मौका; GST कट से सीमेंट हुआ सस्ता , सरिया और ईंट के दाम भी गिरे

Sariya Cement Rate: घर बनवाने का सुनहरा मौका; GST कट से सीमेंट हुआ सस्ता , सरिया और ईंट के दाम भी गिरे

author-image
Ujjwal Jain
Sariya Cement Rate: घर बनवाने का सुनहरा मौका; GST कट से सीमेंट हुआ सस्ता , सरिया और ईंट के दाम भी गिरे

हाइलाइट्स

  • सीमेंट पर GST घटा 28% से 18%
  • सरिया की कीमतों में 500–1,500 रुपये गिरावट
  • घर बनाने की लागत होगी कम
Advertisment

Sariya Cement Rate:अगर आप अपने सपनों का घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये समय आपके लिए बेहद सही साबित हो सकता है। GST कटौती के बाद सीमेंट और सरिया दोनों के दामों में गिरावट दर्ज हुई है। इससे कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर सीधा असर पड़ेगा और घर बनवाना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा।

सीमेंट पर GST कटौती का असर

सरकार ने 22 सितंबर से लागू किए गए जीएसटी सुधारों के तहत सीमेंट पर टैक्स घटा दिया है। पहले सीमेंट पर 28% जीएसटी लगाया जाता था, जिसे अब कम करके 18% कर दिया गया है।
इस बदलाव का फायदा सीधा ग्राहकों को मिला है। पहले 50 किलो की सीमेंट की बोरी की औसत कीमत 460 रुपये थी, जिसमें 100.80 रुपये टैक्स के रूप में देना पड़ता था। अब वही बोरी घटकर करीब 424 रुपये में मिल रही है। यानी हर बोरी पर 35 से 40 रुपये तक की बचत हो रही है।

publive-image

ईंट और टाइल्स भी हुए सस्ते

इसके साथ ही, ईंट और टाइल्स जैसी अन्य निर्माण सामग्री पर भी टैक्स दर कम की गई है। सरकार ने इन पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है। इसका असर घर बनाने वालों की जेब पर और ज्यादा राहत के रूप में दिखेगा।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Memory booster Food: दिमाग को बनाना है AI जैसा तेज? डाइट में शामिल करें ये 5 Omega-3 रिच फूड्स

publive-image

सरिया की कीमतों में गिरावट

सीमेंट के बाद अब सरिया के दामों में भी कमी आई है। अलग-अलग राज्यों में प्रति टन 500 से 1,500 रुपये तक दाम घटे हैं। दिल्ली, जयपुर, रायपुर, कोलकाता, चेन्नई और गोवा जैसे शहरों में सरिया अब पहले से सस्ता हो गया है। सरिया घर बनाने में सबसे अहम मैटेरियल्स में से एक है। इसके दामों में गिरावट का सीधा असर कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर पड़ता है। इस समय अगर कोई व्यक्ति घर बनाने की तैयारी करता है, तो उसे पहले की तुलना में काफी कम खर्च उठाना पड़ेगा।

publive-image

घर बनाने वालों को कैसे फायदा

घर के निर्माण में सीमेंट और सरिया की खपत सबसे ज्यादा होती है। दोनों की कीमतें घटने का मतलब है कि कुल खर्च पर अच्छी-खासी बचत हो सकती है।

Advertisment
  • पहले की तुलना में प्रति बोरी सीमेंट पर 35–40 रुपये की बचत
  • प्रति टन सरिया पर 500–1,500 रुपये तक कम कीमत
  • ईंट और टाइल्स जैसी सामग्री पर टैक्स घटने से अतिरिक्त राहत
  • फेस्टिव सीजन में कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पहले से कम

इसलिए जो लोग निकट भविष्य में घर बनाने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

अपने शहर में ताजा भाव ऐसे चेक करें

सरिया की कीमतें रोज बदलती रहती हैं। अगर आप अपने शहर का लेटेस्ट रेट जानना चाहते हैं, तो 'ayronmart.com' पर जाकर ताजा जानकारी देख सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि वेबसाइट पर बताए गए दामों में जीएसटी शामिल नहीं होता। खरीदारी करते समय 18% जीएसटी जोड़कर ही अंतिम कीमत तय होती है।

Advertisment

सीमेंट और सरिया दोनों की कीमतों में आई कमी से घर बनाने वालों को बड़ी राहत मिली है। अगर आप लंबे समय से अपने सपनों का घर बनाने की योजना टाल रहे थे, तो अब आगे बढ़ने का सही समय है।

यें भी पढ़ें:Traffic Challan Online Check: आपकी गाड़ी पर कितने कट चुके हैं चालान, ऑनलाइन घर बैठे ऐसे करें चेक

Sariya Cement Rate Cement Price Today Sariya Price Today GST Cement Rate Cut House Construction Cost Building Material Price Fall Cement and Steel Price Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें