/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sarika-Gharu-scaled-3.jpg)
करवा चौथ के चांद को दिखने का समय आपके घर आंगन के लिये क्या होगा, यह उत्सुकता का प्रश्न रहता हैं। इसके लिये आम तौर पर पंचांग,सोशलमीडिया की मदद ली जाती है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने चांद के खगोलविज्ञान की जानकारी देते हुये बताया कि सोशल मीडिया में चांद के उदित होने का समय किसी एक खास शहर के लिये होता है। चांद के उदित होने तथा उसके आपकी आखों के सामने आने में भी समय लगता है। लेकिन आप एक छोटे से गणित के द्वारा जान सकती हैं कि कब होंगे दीदार आपके आंगन में आपके चांद के ।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-2.11.46-PM-2-615x559.jpeg)
सारिका ने बताया कि इसके लिये बुधवार 12 अक्टूबर को आपको यह देखना होगा कि पूर्व दिशा में उदित होने के बाद चंद्रमा को आप अपने घर , आंगन या छत से कितने बजे देख पा रही हैं। आपके घर के सामने किसी इमारत , पेड़ आदि होने के कारण क्षितिज से उपर आते चंद्रमा को उदित होने के कुछ समय बीतने के बाद ही देख पायेंगी। आप इस समय में 41 मिनिट को जोड़ दीजिये। ये आपके अपने चंद्रमा को देख पाने का सटीक समय होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-2.11.46-PM-1-672x559.jpeg)
अगर आपने बुधवार को शाम 7 बजकर 50 मिनिट पर चंद्रमा को देखा तो गुरूवार को करवा चौथ पर आप 8 बजकर 31 मिनिट पर आपका चांद आपकी आंखों के सामने होगा। इस प्रकार आप अपने घर के लिये चांद दिखने का सही समय आज ही मालूम कर पायेंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-11-at-2.11.46-PM-843x559.jpeg)
सारिका ने इसका खगोल विज्ञान के बारे में जानकारी दी कि चंद्रमा , पृथ्वी की परिक्रमा करते हुये प्रतिदिन आगे बढ़ता जाता है। उसकी सीध तक आपके शहर को आने में प्रतिदिन लगभग 40 मिनिट अधिक लगते हैं। इस कारण यह पिछले दिन की तुलना में लगभग 40 मिनिट बाद उदित होता है। तो पूजन सामग्री की तैयारी के साथ चांद के आगमन का सही समय भी एक दिन पहले ही मालूम कर लीजिये।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें