Sarguja News: ठगों के पास ठगी करने के कई तरीके होते हैं. लेकिन हमको हमेशा ही सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी ही खबर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सामने आई है. जहां एक युवक से केबीसी (KBC) में इनाम जीतने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी कर ली गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दोनों आरोपी बिहार के शेखपुरा से पकड़े गए हैं.
युवक से 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी
दरअसल यह मामला (Sarguja News) सीतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर एक युवक से 3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. युवक को केबीसी में 8.50 लाख रुपए का इनाम जीतने का झांसा दिया गया था. 14 फरवरी को सोनतराई के रहने वाले झंडेश्वर कुशवाहा को एक अज्ञात युवक ने फोन कर कहा था कि उसके नाम पर केबीसी मुंबई से 8.50 लाख रुपए का इनाम निकला है.
जिसके बाद पीड़ित ठगों की बात पर आ गया और उसने प्रोसेसिंग फीस, इंकम टैक्स, लेट फीस और अन्य चार्ज के नाम पर पैसे दे डाले. 14 फरवरी से 26 फरवरी तक किश्तों में ट्रांजैक्शन के माध्यम से 3.20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया. जब झंडेश्वर को इनाम की राशि नहीं मिली, तो उसे ठगी का अहसास हुआ. फिर 16 मई को जाकर उसने सीतापुर थाने में दर्ज कराई.
बिहार के शेखपुरा से आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद सरगुजा पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन के माध्यम से उनकी जानकारी जुटाई. इसके बाद साइबर सेल की मदद से मामले के संदेही की तलाश में पुलिस बिहार के शेखपुरा पहुंची. पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार (21) निवासी शेखोपुर और सहयोगी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 10 हजार रुपये नगद जब्त किया है. पुलिस ने एक आरोपी को जेल तो वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया, 33 नक्सलियों ने भी किया सरेंडर