Advertisment

सरगुजा में बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या: गांव में माहौल तनावपूर्ण, एक आरोपी गिरफ्तार

Sarguja News: सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में पालतू बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या का मामला सामने आया है. गांव में माहौल तनावपूर्ण

author-image
Harsh Verma
सरगुजा में बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या: गांव में माहौल तनावपूर्ण, एक आरोपी गिरफ्तार

   हाइलाइट्स

  • ग्रामीणों ने पालतू बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या की
  • पुलिस ने एक ग्रामीण को किया गिरफ्तार 
  • आरोपियों ने खाने के लिए बैल को मार डाला
Advertisment

Sarguja News: सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में पालतू बैल की क्रूरतापूर्वक हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बैल को खाने के लिए मारा था. आरोपी दूसरे के पालतू बैल को चारी करके ले आए और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 

   बैल का मांस काट रहे थे आरोपी

दरअसल बेलगांव गोहड़ीपारा गांव (Sarguja News) के रहने वाले दुर्गा प्रसाद यादव का पालतू बैल रविवार को अचानक गायब हो गया था. बैल जब दिन भर बाहर रहने के बाद भी घर नहीं लौटा, तो दुर्गा यादव उसे ढूंढने निकला. दुर्गा जब बैल को ढूंढते हुए प्राइमरी स्कूल बेलगांव के पीछे पहुंचा तो सन्न रह गया. वहां शाम के अंधेरे में उसे खेत में कुछ लोग दिखे. करीब जाकर देखा तो बेलगांव चियापारा का रहने वाले आरोपी दिनेश एक्का अपने साथियों के साथ उसके बैल का मांस काट रहा था. 

   पुलिस को बैल के कटे अंग बिखरे हुए मिले

उसने तुरंत जाकर अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे, तो आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस को मौके से बैल के कटे हुए अंग बिखरे हुए मिले. घटना से दुखी बैल के मालिक दुर्गा यादव ने थाने में दिनेश और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisment

   घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. गांव में माहौल बिगड़ने लगा है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश एक्का को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.  पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ धारा 429 सहित छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के गुरु की बहू बीजेपी में शामिल: शैलजा चंद्राकर और छत्तीसगढ़ी अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने थामा बीजेपी का हाथ

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें