हाइलाइट्स
-
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने भरा नामांकन
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी रहे मौजूद
-
101 ब्राह्मणों का मंत्रोच्चार रहा आकर्षण का केंद्र
Sarguja Lok Sabha Seat: सरगुजा लोकसभी सीट के बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग आफिसर विलास भोसकर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा किया.
101 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच भरा नामांकन
बीजेपी प्रत्याशी (Sarguja Lok Sabha Seat) की इस नामांकन रैली के लिए बीजेपी ने खास तैयारी कर रखी थी. शंख, डमरू और 101 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. बीच-बीच में जय श्री राम के उद्घोष ने कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह बढ़ाया.
नामांकन रैली में बनारस से आए ब्राह्मण अंबिकापुर शहर के घड़ी चौक से लेकर स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रवेश द्वार तक दोनों ओर कतारबद्ध खड़े रहे. कुछ ब्राह्मण हाथों में शंख और डमरू लिए हुए ते, तो कुछ ने हाथों में गुलाब की पंखुड़ियां रखी थी.
गुलाब की पंखुड़ियों से दिया गया आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी (Sarguja Lok Sabha Seat) मुख्यमंत्री साय और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ जैसे ही कलेक्टोरेट जाने वाले मार्ग की ओर मुड़े, तो उसी समय मंत्रोच्चार के बीच गुलाब की पंखुड़ियों से आशीर्वाद देने का क्रम शुरू हुआ. साथ ही शंख बजाया गया और पारंगत कलाकारों ने डमरू की मनोहारी प्रस्तुति दी. रैली अग्रसेन भवन से सदर रोड और देवीगंज रोड होते हुए कलाकेंद्र में संपन्न हुई.
सीएम साय ने शहरवासियों का किया अभिवादन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज खुले वाहन में सवार होकर शहरवासियों का अभिवादन किया. रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. नामांकन रैली में लोक नर्तक दलों ने अपनी प्रस्तुति से शहरवासियों का ध्यान खींचा.
गौरव सम्मान से अलंकृत रामजनम योगी भी हुए शामिल
इस नामांकन रैली (Sarguja Lok Sabha Seat) में शंख बजाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले बनारस के रामजनम योगी भी पहुंचे. उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत रामजनम योगी ने लगातार शंख बजाया. बता दें कि रामजनम योगी दिल्ली, बनारस सहित कई बड़े शहरों में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शंख बजा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डिप्टी CM विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक: गलत जगह लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, बाइक पर बैठकर गए उपमुख्यमंत्री