Advertisment

सरगुजा में ईसाई समाज की चंगाई सभा पर विवाद: ग्रामीणों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, प्रशासन ने कार्यक्रम कराया बंद

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Sarguja Changai Sabha Controversy: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) जिले के बतौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर (Balmapur) के ग्राम रतनपुर (Ratanpur) में ईसाई समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चंगाई सभा (Healing Prayer Meeting) पर विवाद खड़ा हो गया। दूसरे दिन ही ग्रामीणों और स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस सभा का कड़ा विरोध किया और इसे धर्मांतरण (Religious Conversion) की साजिश करार दिया।

Advertisment

देखते ही देखते गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध बढ़ने पर प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा।

ग्रामीणों ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

गांव के कई लोगों ने आरोप लगाया कि आयोजक “बीमारों को ठीक करने” और “प्रार्थना से चमत्कार” के नाम पर लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित (Inducing to Convert Religion) कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की सभाएं गांव के सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) को बिगाड़ सकती हैं।

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ऐसे आयोजन गांव में किए गए थे, जिनमें लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा कि यह परंपरागत संस्कृति और विश्वासों पर सीधा प्रहार है।

Advertisment

हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

विवाद बढ़ने पर स्थानीय हिंदू संगठनों (Hindu Organisations) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार बतौली (Tehsildar Batauli) को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

उनका कहना था कि प्रशासन को ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए ताकि धार्मिक तनाव (Religious Tension) न बढ़े। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि गांव में ऐसी सभाओं की अनुमति भविष्य में न दी जाए।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, सभा बंद कराई गई

विवाद की जानकारी मिलते ही तहसीलदार बतौली अपने प्रशासनिक दल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सीतापुर SDOP (Sitapur SDOP) और थाना प्रभारी सीतापुर (Station In-charge Sitapur) भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गांव की स्थिति का जायजा लिया और तनाव को देखते हुए तत्काल सभा को समाप्त करने का आदेश दिया।

Advertisment

आदेश मिलते ही आयोजकों ने मंच और उपकरण हटाने शुरू कर दिए। प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम को पूरी तरह बंद करा दिया गया। इसके बाद पुलिस बल गांव में तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर रेल हादसे की कई स्तरों पर जांच शुरू: CRS कर रहे जांच, मृत चालक पर भी दर्ज हुआ जुर्म, 19 रेलवे अफसर तलब

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें