Advertisment

Sarfaraz Memon : आतंकी सरफराज मेमन देर रात इंदौर से गिरफ्तार, एनआईए ने जारी किया अलर्ट, गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा

Sarfaraz Memon : आतंकी सरफराज मेमन देर रात इंदौर से गिरफ्तार, एनआईए ने जारी किया अलर्ट, गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा sarfaraz-memon-terrorist-sarfaraz-memon-arrested-late-night-from-indore-nia-issued-alert-home-minister-made-a-big-disclosure-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Sarfaraz Memon : आतंकी सरफराज मेमन देर रात इंदौर से गिरफ्तार, एनआईए ने जारी किया अलर्ट, गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा

इंदौर। Sarfaraz Memon  इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एनआईए NIAने आतंकी सरफराज मेमन Sarfaraz Memon को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर एनआईए ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें ये mp breaking news आतंकी इंदौर के ही चंदन नगर इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला है। जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई है। एनआईए ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर इस आतंकी मेमन को लेकर अलर्ट जारी कर इसे खतरनाक बताया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया। सरफराज से लगातार पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं आज मुंबई से विशेष जांच दल इंदौर भी पहुंच सकते हैं। जानकारी के अनुसार इसके पहले इसके माता—पिता को भी गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

इलेक्ट्रानिक गैजेट से हो सकते हैं कई खुलासे — Sarfaraz Memon
जानकारी के अनुसार इसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए थे। जिसकी जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं। आपको बता दें जांच एजेंसी को इस बात का भी पता लगा है कि इस सरफराज मेमन ने चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग ली है। ये करीब 12 साल हांगकांग में रहा है। आज जांच एजेंसिया इंदौर पहुंच सकती है। इससे लगातार पूछताछ जारी है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि सरफराज बड़ा हमला करने की फिराक में है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग लेकर लौटा सरफराज मेमन देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा था। एनआइए ने सरफराज का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की कापी ई-मेल पर मुंबई पुलिस को भेजी। मुंबई पुलिस इसकी सूचना तुरंत इंदौर पुलिस को दी और सरफराज का पता बताया। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद इंदौर पुलिस भी इसके बारे में जानकारी निकालने में जुट गई थी।

mp breaking Today MP Breaking News mp indore news Sarfaraz Memon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें