Sarfaraz Khan Wedding:खेल के गलियारे से क्रिकेटर सरफराज खान से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन 6 अगस्त को क्रिकेटर कश्मीर के शोफिया जिले की पशपोरा गांव की रहने वाली रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।
दिल्ली में हुई थी दोनों की मुलाकात
आपको बताते चलें, सरफराज और रोमाना के प्यार की शुरूआत पहली मुलाकात के साथ दिल्ली से हुई थी। यहा पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाने के बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया था। यहां पर रोमाना अपनी बहन के साथ पढ़ाई कर रही थी।
यहां पर एक-दूसरे से प्यार करने की खबर रोमाना ने अपनी बहन को दी जिसके बाद रिश्ते की बात आगे बढ़ी। बताते चलें, शादी की सेरेमनी में सरफराज ने अपनी शादी में काले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी वहीं पर दुल्हन रोमाना ने लाल रंग और गोल्डन रंग का लहंगा पहना हुआ था।
#Watch: Star Indian Cricketer Sarfaraz Khan Weds Kashmiri Girl In J-K’s Shopian
The marriage ceremony took place at the girl’s house at Shopian. A lot of cricket fans came to see a glimpse of the cricketer and his bride.#JammuKashmir #Srinagar #sarfarazkhan #Kashmir pic.twitter.com/6YvvVFZ6aA
— Ehsaas-e-Kashmir (@EhsaasKashmir) August 7, 2023
कैसा है सरफराज का करियर
आपको बताते चले, क्रिकेट जगत में घरेलू क्रिकेट में पिछले 2 सालों में सरफराज खान ने अपने बल्ले के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन फिर भी टीम इंडिया में उनको जगह नहीं मिली है तो विवाद भी हुआ था। माना जा रहा है कि, उनके प्रदर्शन के बल पर वे जल्द अंतर्राष्ट्रीय करियर में डेब्यू करेगी।
ये भी पढ़ें:
Expensive Hotel In Bhopal: भोपाल में 5 सबसे महंगी होटल, देखें तस्वीरें
CG Elections 2023: नंद कुमार साय ने बताया कांग्रेस का भविष्य, चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात
MP Weather Update: तेज हवाओं का दौर, फिर सताएगी उमस, 15 August से फिर भारी बारिश के आसार
Messi Free-kick Goal: लियोनेल मेसी की शानदार फ्री-किक ने पलटा मैच, जाने मैच का पूरा हाल
Sarfaraz Khan,Indian Cricket Team,Romana Zahoor,Mumbai Ranji Team,IPL,Delhi Capitals, SarFaraz Khan Love Story, Latest Cricket News, Who Is Sarfaraz Khan Wife, Sarfaraz Khan Wife Name,