Advertisment

Sardarshahar assembly by-election Result 2022: शुरुआती रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी 6,853 मतों से आगे ! जाने पल-पल की अपडेट

author-image
Bansal News
Sardarshahar assembly by-election Result 2022: शुरुआती रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी 6,853 मतों से आगे ! जाने पल-पल की अपडेट

जयपुर।  राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं।मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

Advertisment

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार साढ़े नौ बजे तक की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 6,853 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 3,862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे।राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हो रही है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।अधिकारी के मुताबिक, मतगणना स्थल पर दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी और दूसरे में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वोटों की गिनती करवाई जा रही है। प्रत्येक कक्ष में दस-दस मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 15 राउंड में गणना पूरी होगी।

rahul gandhi sachin pilot Ashok Gehlot Bharat Jodo Yatra bharat jodo yatra in rajasthan bjp master stroke bjp on sardarshahar bypoll congress sardarshahar bypoll news congrss sympathy card rlp jaat card sardarshahar bypoll result Sardarshahar Election Result LATEST UPDATE Sardarshahar Election Result Live Sardarshahar Election Result UPDATE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें