/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/yogi-13.jpg)
मुंबई। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी सरदार उधम सिंह की कहानी को देखने और विक्की कौशल को उस किरदार में देखने के लिए फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। काफी लंबे समय से अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल, इस अक्टूबर अमेजन प्राइम वीडियो ‘सरदार उधम’ लेकर आ रहा है, जो एक असाधारण युवक की अनकही कहानी है। जिसका अपनी मातृभूमि और उसके लोगों के प्रति प्रेम ने उसे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित किया था। विक्की कौशल अभिनीत सरदार उधम सिंह शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित है।
[caption id="attachment_79466" align="aligncenter" width="773"]
Sardhar Udham[/caption]
बता दें कि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन एक पोस्टर जारी कर इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि फिल्म अक्टूबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माता रोनी लहिरी ने कहा, “उधम सिंह की देशभक्ति और अपनी मातृभूमि के लिए गहरे, निस्वार्थ प्रेम को प्रदर्शित करने और स्वीकार करने वाली इस फिल्म को बनाना उत्साहजनक रहा है। इस अनकही कहानी को प्रस्तुत करने के लिए टीम द्वारा दो दशकों के शोध और समझ को बखूबी पेश किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें