Advertisment

Sardar Patel Jayanti: सांसद दौड़ के चलते भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

Bhopal MP Run Route Diversion: भोपाल में सरदार पटेल जयंती पर सांसद दौड़ के चलते आज सुबह 9 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पुलिस ने जारी किया वैकल्पिक मार्ग।

author-image
Wasif Khan
Sardar Patel Jayanti: सांसद दौड़ के चलते भोपाल में आज ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

हाइलाइट्स

  • सरदार पटेल जयंती पर सांसद दौड़ आज

  • भोपाल में कई मार्गों पर डायवर्जन लागू

  • सुबह 9 बजे से ट्रैफिक रूट बदले रहेंगे

Advertisment

Bhopal MP Run Route Diversion:  भोपाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आज सांसद दौड़ (MP Run) का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शहर में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू रहेगा। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

सरदार पटेल पार्क से हनुमान मंदिर तक सांसद दौड़ का रूट

कार्यक्रम के तहत मंगलवार (11 नवंबर) को सुबह 9 बजे सांसद दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क से शुरू होगी। यह दौड़ जिला कोर्ट चौराहा, जेल तिराहा, कंट्रोल रूम तिराहा, गांधी पार्क, मालवीय नगर तिराहा और रोशनपुरा चौराहा से होते हुए टॉप एंड टाउन के पास हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस मौके पर तैनात रहेगी।

सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

Advertisment

वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन प्लान जानें

दौड़ कोर्ट चौराहा पहुंचने पर वल्लभ भवन रोटरी से कंट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक लिंक रोड नंबर 1 से डायवर्ट किया जाएगा। कंट्रोल रूम क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहन खटलापुरा मार्ग और जेल पहाड़ी कोर्ट चौराहा रोड का उपयोग कर सकेंगे। दौड़ के रोशनपुरा पहुंचने पर वहां से आने-जाने वाले वाहनों को केएन प्रधान मार्ग, मछली घर और खटलापुरा मंदिर से होकर निकाला जाएगा।

MP High Court Case: मुझे अभी शादी नहीं करनी, IAS बनना है, पढ़ाई के लिए घर छोड़ने वाली लड़की का पिता के साथ रहने से इनकार

MP High Court Civil Service Preparation Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली डबल बेंच के सामने एक युवती ने कहा कि उसके पिता उसे पढ़ाई नहीं करने दे रहे थे और शादी का दबाव बना रहे थे। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

bhopal news Vishwas Sarang krishna gaur Bhopal Traffic Alok Sharma Sardar Patel Jayanti Chaitanya Kashyap Hemant Khandelwal Traffic Diversion Bhopal MP Run Patel Park Bhopal Roshanpura Chowk Control Room Tiraha Police Traffic Plan Bhopal City Update Bhopal MP Run Route Diversion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें