/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sale-1-7.webp)
हाइलाइट्स
- सारा खान ने की दूसरी शादी
- कृष पाठक संग कीरजिस्टर्ड मैरिज
- दिसंबर में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
Sara Khan Second Marriage:टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने एक बार फिर अपने रिश्ते को नया नाम दिया है। ‘बिदाई’ फेम सारा ने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की है। कपल की ये शादी फिलहाल सिंपल तरीके से रजिस्टर हुई है, लेकिन दिसंबर में दोनों एक ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन करने जा रहे हैं।
सारा खान फिर बनी दुल्हन! ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक की नई शुरुआत!#SaraKhan#SaraKhanWedding#SaraKhanSecondMarriage#SaraKhanKrishPathak#KrishPathak#SaraKhanMarriage#SaraKhanNews#SaraKhanLoveStorypic.twitter.com/UI7j6p5RVa
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 8, 2025
रजिस्टर्ड मैरिज से शुरू हुई नई कहानी
सारा और कृष पाठक ने 6 अक्टूबर को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। दोनों की जोड़ी लंबे समय से रिलेशनशिप में थी और अब उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। सारा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई और फैंस से आशीर्वाद मांगा।
भावुक पोस्ट से साझा की खुशी
सोशल मीडिया पर सारा ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,“दो आस्थाएं। एक स्क्रिप्ट। असीम प्रेम। सिग्नेचर हो गए हैं। 'कुबूल है' से 'सात फेरे' तक इस दिसंबर का इंतजार है। दो दिल और दो संस्कृतियां हमेशा के लिए एक हो गईं।” सारा की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने प्यार और बधाई दी है।
यें भी पढ़ें:New Car Launch: Jeep Compass का Track Edition भारत में हुआ लॉन्च, दमदार लुक्स और धमाकेदार इंटीरियर से मचाया धमाल
सेलेब्स ने दी बधाई
सारा और कृष की शादी पर उनके दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने खुशी जताई। अविका गौर, श्वेता तिवारी, आशका गोराडिया, किश्वर मर्चेंट और सिंगर अभिजीत सावंत ने कपल को बधाई संदेश भेजे। श्वेता तिवारी ने लिखा, “ओह माय गॉड, माई बेबी... बधाई।”
सुर्खियों में रही थी पहली शादी
सारा खान की पहली शादी ‘बिग बॉस 4’ के दौरान उनके को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से हुई थी। हालांकि यह रिश्ता सिर्फ दो महीने चला और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। बाद में अली ने स्वीकार किया था कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए यह शादी की थी। साल 2023 में अली ने अंदलीब जैदी से शादी कर ली थी।
अब दिसंबर में होगी ग्रैंड वेडिंग
सारा और कृष दिसंबर में अपने परिवार और दोस्तों के बीच भव्य तरीके से शादी करने वाले हैं। दोनों ने इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/111111-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/111111.webp)
चैनल से जुड़ें