Makar Sakranti Suit Designs: मकर संक्रांति के शुभ मौके पर ट्रेडिशनल सूट पहनना एक खास परंपरा है, जो भारतीय त्योहार की गरिमा और संस्कृति को बताता है। इस दिन महिलाएं अक्सर हल्के और चमकीले रंगों के सूट जैसे पीला, ऑरेंज या हरा रंग पहनती हैं, जो खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना हैं।
अगर आपके घर में भी मकर सक्रांति का त्यौहार अच्छे से मनाया जाता है तो आज हम आपको सूट की कुछ डिज़ाइन बताएंगे जो आप इस मकर सक्रांति पर पहन सकते हैं. ये सभी डिज़ाइन सारा अली खान के सूट्स से इंसपायर हैं.
ऑर्गेंजा सलवार सूट
ऑर्गेंजा सलवार सूट का लुक बेहद शाही और क्लासी होता है। इसकी हलकी और ट्रांसपेरेंट बनावट इसे गर्मियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनातीहै। ऑर्गेंजा पर एम्ब्रॉइडरी, सेक्विन वर्क या हैंडवर्क इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
यह सूट शादी, पार्टी या किसी ख़ास मौके पर पहनने के लिए एकदम सही है और आप इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कॉटन शरारा सेट
कॉटन शरारा सेट अपनी सरलता और कम्फर्टेबल डिजाइन के लिए के जाना जाता है। इसकी फ्लेयर्ड पैन्ट्स और कुर्ता सेट इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत फ्यूशन बनाते हैं।
गर्मियों में हल्के रंग और प्रिंटेड डिजाईन इसे रोजाना पहन या हल्के त्योहारों के लिए बिलकुल सही है। इसके साथ झुमके और मोजड़ी के साथ पहनकर परफेक्ट देसी लुक पाया जा सकता है।
मैचिंग पलाज़ो विथ सिल्क फ्लोई गाउन
सिल्क फ्लोई गाउन और मैचिंग प्लाजो का कॉम्बिनेशन बेहद ग्लैमरस और एलिगेंट लगता है। गाउन का फ्लोई स्टाइल और प्लाजो का कम्फर्टेबल फिट इसे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स के लिए सूटेबल बनाते हैं।
यह सेट रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या किसी ख़ास मौके पर पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसे मिनिमल जूलरी और हाई हील्स के साथ स्टाइल करें और सबकी नजरें अपनी और खीचें।
चिकन गरारा सूट
चिकन गरारा एक एथिनिक ऑउटफिट है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। लखनऊ की फेमस चिकनकारी इसे एक अनूठा और खूबसूरत लुक देती है। गरारा की फ्लेयर्ड डिज़ाइन और कुर्ती के साथ इसका मिक्सचर ख़ास मौकों जैसे शादी या ईद के लिए शानदार ऑप्शन बनाता है।
इसे झुमकों और नाजुक चूड़ियों के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।
ये भी पढ़ें: लोहरी के लिए परफेक्ट हैं ये पंजाबी सूट डिजाइन्स, आप भी करें ट्राई