/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-76.jpg)
Sara Ali khan Video: फिल्मों की दुनिया के अलावा सेलेब्स अपनी निजी जिदंगी को भी एंजॉय करते नजर आते ही है ऐसे में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ मुंबई के बेंडस्टैंड पर वॉक कर रही है।
बेहद ही कैजुअल लुक में आई नजर
आपको बताते चलें, वीडियो में सारा अपनी दोस्त के साथ मुंबई के मौसम और बारिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। यहां वे बेहद कैजुअल लुक में नजर आई है वे सिंपल ब्लैक टॉप के साथ यलो एंड ब्लैक प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना हुआ है। इसी के साथ उन्होंने यलो प्रिंटेड स्लिंग बैग और स्लीपर पहनी हुई है। फिर वह अपनी दोस्त के साथ ऑटो में बैठकर निकल जाती हैं।
https://twitter.com/i/status/1677284537141952513
फैंस को पसंद आई सारा की सादगी
आपको बताते चलें, सारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसकी तारीफ में फैंस ने कई बातें कही है। एक यूजर ने लिखा- मुझे इनकी सादगी देखकर अच्छा लगा। दूसरे ने लिखा, कितनी डाउन टू अर्थ हैं सैफ अली खान की राजकुमारी'। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सबसे सरल और जमीन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस, प्यार और सम्मान'। आपको बता दें कि, सारा जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं वे 'ऐ वतन मेरे वतन' और फिल्म 'मर्डर मुबारक' में भी काम करने वाली है।
पढ़ें ये भी-
Bollywood Actresses: आलिया भट्ट से लेकर राधिका मदान तक, इन अभिनेत्रियों के किरदार है साहसी और बेबाक़
Shubh Mangal Dosh: केवल कष्टकारी ही नहीं, अच्छा भी होता मंगल दोष, ऐसे देखें कुंडली में
iPhone Users Warning : आईफोन यूजर्स जल्द से कर लें ये काम, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें