Saptahik Vrat Grah Gochar: 17 जून से शुरू हो रहा है। नया सप्ताह ग्रहों के गोचर को लेकर खास रहेगा। इस सप्ताह वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे। तो वहीं अगर आप मुडंन या अन्नप्राशन के लिए मुहूर्त देखने की सोच रहे हैं तो हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं।
यहां चेक करें सप्ताहिक ग्रह गोचर (Grah Gochar 2024) की लिस्ट और विशेष मुहूर्त। जानें कब है निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024)।
इस सप्ताह ग्रहों का गोचर
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा। 19 जून को 10:03 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। 21 तारीख को चंद्रमा 6:11 शाम से धनु राशि का हो जाएगा। सप्ताह के अंत में 23 तारीख को 12:08 रात से चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे। इनके अलावा इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में, गुरु वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।
इस सप्ताह शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है।
सप्ताह के शुभ मुहूर्त
नामकरण:
17, 19 और 20 जून को नामकरण का मुहूर्त है। व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख को है और अन्नप्राशन का 19 और 20 तारीख को है।
निर्जला एकादशी व्रत
इस सप्ताह 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत है।
इस सप्ताह के विशेष योग
19 जून को 4:28 शाम से 20 जून के 5:40 शाम तक तथा 23 जून को 6:18 शाम से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है।
19 जून को 4:28 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्ध योग है।
यह भी पढ़ें: