Advertisment

Saptahik Vrat Grah Gochar: इस सप्ताह कौन से ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, कब है निर्जला एकादशी व्रत, यहां देखें तारीखें

Saptahik Vrat Grah Gochar: इस सप्ताह कौन से ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, कब है निर्जला एकादशी व्रत, यहां देखें तारीखें

author-image
Preeti Dwivedi
Saptahik Shubh Muhurat: इस सप्ताह क्या है गृह प्रवेश, मुंडन के शुभ मुहूर्त, पढ़ें साप्ताहिक शुभ मुहूर्त

Saptahik Vrat Grah Gochar: 17 जून से शुरू हो रहा है। नया सप्ताह ग्रहों के गोचर को लेकर खास रहेगा। इस सप्ताह वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे। तो वहीं अगर आप मुडंन या अन्नप्राशन के लिए मुहूर्त देखने की सोच रहे हैं तो हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं।

Advertisment

यहां चेक करें सप्ताहिक ग्रह गोचर (Grah Gochar 2024) की लिस्ट और विशेष मुहूर्त। जानें कब है निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024)।

इस सप्ताह ग्रहों का गोचर

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा। 19 जून को 10:03 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। 21 तारीख को चंद्रमा 6:11 शाम से धनु राशि का हो जाएगा। सप्ताह के अंत में 23 तारीख को 12:08 रात से चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा।

इस पूरे सप्ताह सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे। इनके अलावा इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में, गुरु वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।

Advertisment

इस सप्ताह शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है।

सप्ताह के शुभ मुहूर्त

नामकरण:

17, 19 और 20 जून को नामकरण का मुहूर्त है। व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख को है और अन्नप्राशन का 19 और 20 तारीख को है।

निर्जला एकादशी व्रत

इस सप्ताह 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत है।

इस सप्ताह के विशेष योग

19 जून को 4:28 शाम से 20 जून के 5:40 शाम तक तथा 23 जून को 6:18 शाम से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है।

19 जून को 4:28 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्ध योग है।

यह भी पढ़ें: 

Nirjala Ekadashi 2024: 24 एकादशियों का पुण्य देती है ये एक एकादशी, श्रीकृष्ण ने भीमसेन को क्यों दी थी इसे करने की सलाह

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें