Advertisment

कोरबा में Sapna Choudhary के प्रोग्राम के बाद बवाल: डांसर के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, रिसोर्ट में तोड़फोड़

Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Korba Concert Controversy: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने जश्न के दौरान रिसॉर्ट में तोड़फोड़

author-image
BP Shrivastava
Sapna Choudhary Korba

Sapna Choudhary Korba

हाइलाइट्स

  • डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में विवाद

  • आरोपियों ने तोड़फोड़, मारपीट, लूट की

  • पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया

Advertisment

Sapna Choudhary Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने जश्न के दौरान रिसॉर्ट में तोड़फोड़ और सपना चौधरी की टीम के साथ मारपीट की। इस मामले में सपना चौधरी की टीम और रिसॉर्ट के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1977663290798194789

सपना चौधरी के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद रात में जब सपना चौधरी अपने कमरे में सो रही थीं, तभी कुछ लोगों ने बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान गाली-गलौज की गई और उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी गई। सपना चौधरी के अनुसार, उनकी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट की गई तथा भीड़ को भड़काने की कोशिश भी की गई।

[caption id="attachment_914345" align="alignnone" width="866"]publive-image कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी प्रोग्राम देती हुईं।[/caption]

Advertisment

10 हजार लूट, CCTV डीवीआर ले जाने का आरोप

इस मामले में जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने अमित, अनिल, युगल और सुजल के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कार्यक्रम के दौरान अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए सपना चौधरी की टीम से गाली-गलौज और मारपीट की। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, CCTV कैमरे का डीवीआर ले गए और 10,000 रुपए नकद लूट लिए।

दोनों पक्षों की शिकायत पर केस, जांच जारी

रिसोर्ट मालिक ने करीब सात लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

क्यों हुआ विवाद

सपना चौधरी का कार्यक्रम करीब ढाई घंटे का होना था, लेकिन ये सिर्फ एक घंटे में ही खत्म हो गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के पास हुल्लड़बाजी होती रही। लोग स्टेज पर पैसे फेंकते रहे और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करते रहे। सपना चौधरी ने बार-बार दर्शकों से शांत रहने और अपनी सीट पर बैठने की अपील भी की। अव्यवस्था की वजह से उन्होंने 3-4 गानों पर ही परफॉर्म किया और रात 11 बजे मंच छोड़ दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताई। आयोजन समिति के लोगों ने सपना चौधरी की टीम पर ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया और इसी वजह से पूरा विवाद हुआ। इस कार्यक्रम में कोरबा के साथ-साथ बिलासपुर और जांजगीर-चांपा से भी लोग आए थे।

Advertisment

होटल से कैसे निकलीं सपना

सपना चौधरी ने हंगामे की जानकारी बिलासपुर में अपने परिचितों को दी। उन्होंने कोरबा के अपने परिचितों को मौके पर भेजा और होटल मालिक से बात करके लाइनअप किया। पुलिस के पहुंचने पर सपना और उनकी टीम को होटल से निकाला गया। सपना और उनकी टीम के आने के लिए आयोजकों ने गाड़ियों की व्यवस्था की थी। लेकिन आयोजकों से ही विवाद के बाद जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। होटल जश्न रिसॉर्ट के मालिक की गाड़ियों से सपना और उनकी टीम को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया। टीम के लिए बिलासपुर के एक होटल में खाने की व्यवस्था की गई।

ये भी पढ़ें: CG Officer Death: छत्तीसगढ़ में कृषि विस्तार अधिकारी की करंट से मौत, जंगली सुअर मारने बिछाया गया था तार, जानें डिटेल

CG Collectors Conference: सीएम के निर्देश… अब कलेक्टर्स को सुबह करना होगा यह काम

Advertisment

CG Collectors Conference 2025

CG Collectors Conference 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार,12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को साफ-सफाई की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और सख्त निर्देश दिए। करीब नौ घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अब उन्हें रोज सुबह 7 बजे नगरीय निकायों के वार्डों का निरीक्षण करना होगा। नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ ही निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की नियमित समीक्षा भी करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

sapna choudhary Sapna Choudhary Korba Concert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें