Advertisment

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी सलवार सूट पहनकर ही क्यों करती हैं डांस? जानिए क्यों

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी सलवार सूट पहनकर ही क्यों करती हैं डांस? जानिए क्यों Sapna Chaudhary Why does Sapna Chaudhary dance only by wearing a salwar suit? know why vkj

author-image
deepak
Sapna Chaudhary : सपना चौधरी सलवार सूट पहनकर ही क्यों करती हैं डांस? जानिए क्यों

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी का नाम तो आपने सुना ही होगा। सपना चौधरी हरियाणवी डांसर के नाम से दुनियाभर में फेमस है। सपना ने अपने डांस से करोड़ों लोगों को दीवाना बना करे रखा हैं। जब भी सपना चौधरी कहीं शो करने जाती है तो लाखों की तादात में भीड़ इकट्ठा हो जाती है। लोग सपना ने ऐसे दीवाने है कि मर मिटने को तक तैयार हो जाते है। सपना चौधरी का डांस तो आपने देखा ही होगा, लेकिन आपने कभी गौर किया है कि सपना जब भी किसी शो में डांस करती है तो वह सलवार सूट पहनकर ही क्यों करती है? इसका राज खुद सपना चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया। आइए जानते है...

Advertisment

इसलिए सरलवार सूट में डांस करती है सपना

सपना चौधरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार वह लहंगा पहन कर डांस कर रही थी, लेकिन वह डांस नहीं कर पा रही थी। तब उनकी मां ने उनसे कहा कि सलवार सूट पहनकर डांस करो। उनकी मां ने कहा कि अगर तुमको लोगों के अभद्र व्यवहार से बचना है तो सूट पहनकर ही डांस करों। सपना ने बताया की मां के कहने के बाद उन्होंने तय कर लिया की वह जब भी डांस करेंगी तो सलवार सूट पहनकर ही करेंगी। चाहे किसी को पसंद आए या नहीं।

25 से 50 लाख लेती है सपना

सपना चौधरी देश में अपने डांस को लेकर मशहूर हो गई है। सपना एक साधारण परिवार से आती है। जब वह छोटी थी उसी समय उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी। परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए उन्होंने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सपना चौधरी एक शो का करीब 25 लाख से 50 लाख रूपये लेती है। उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

sapna choudhary Sapna Chaudhary 2 choti me sapna choudhary dancer sapna choudhry Haryanvi Queen how to cut sapna choudhry patiala salwar salwar suit me sapna choudhary sapna chaudhary song sapna chaudhry ki salwar silna seekhein sapna choudhary dance Sapna Choudhary dance video sapna choudhary ke gane sapna choudhary new song sapna choudhary new song 2022 Sapna Choudhary New Video sapna choudhary patiala dress sapna choudhary salwar sapna choudhary salwar suit sapna choudhary songs sapna choudhary stage show sapna choudhry dress sapna choudhry ka salwar sapna choudhry ki salwar sapna ka dance why sapna always wears suit सपना का नया वीडियो सपना चौधरी का वीडियो सपना चौधरी सलवार सूट हरियाणवी सूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें