Sapna Chaudhary : सपना चौधरी का नाम तो आपने सुना ही होगा। सपना चौधरी हरियाणवी डांसर के नाम से दुनियाभर में फेमस है। सपना ने अपने डांस से करोड़ों लोगों को दीवाना बना करे रखा हैं। जब भी सपना चौधरी कहीं शो करने जाती है तो लाखों की तादात में भीड़ इकट्ठा हो जाती है। लोग सपना ने ऐसे दीवाने है कि मर मिटने को तक तैयार हो जाते है। सपना चौधरी का डांस तो आपने देखा ही होगा, लेकिन आपने कभी गौर किया है कि सपना जब भी किसी शो में डांस करती है तो वह सलवार सूट पहनकर ही क्यों करती है? इसका राज खुद सपना चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया। आइए जानते है…
इसलिए सरलवार सूट में डांस करती है सपना
सपना चौधरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार वह लहंगा पहन कर डांस कर रही थी, लेकिन वह डांस नहीं कर पा रही थी। तब उनकी मां ने उनसे कहा कि सलवार सूट पहनकर डांस करो। उनकी मां ने कहा कि अगर तुमको लोगों के अभद्र व्यवहार से बचना है तो सूट पहनकर ही डांस करों। सपना ने बताया की मां के कहने के बाद उन्होंने तय कर लिया की वह जब भी डांस करेंगी तो सलवार सूट पहनकर ही करेंगी। चाहे किसी को पसंद आए या नहीं।
25 से 50 लाख लेती है सपना
सपना चौधरी देश में अपने डांस को लेकर मशहूर हो गई है। सपना एक साधारण परिवार से आती है। जब वह छोटी थी उसी समय उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी। परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए उन्होंने मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सपना चौधरी एक शो का करीब 25 लाख से 50 लाख रूपये लेती है। उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।