Advertisment

Sapna Chaudhary Son Name: सपना चौधरी ने अपने बेटे का रखा ऐसा नाम कि चारों तरफ हो रही चर्चा, जन्मदिन पर किया खुलासा

Sapna Chaudhary Son Name: सपना चौधरी ने अपने बेटे का रखा ऐसा नाम कि चारों तरफ हो रही चर्चा, जन्मदिन पर किया खुलासा Sapna Chaudhary Son Name: Sapna Chaudhary named her son such that the discussion is happening all around, disclosed on his birthday

author-image
Bansal News
Sapna Chaudhary Son Name: सपना चौधरी ने अपने बेटे का रखा ऐसा नाम कि चारों तरफ हो रही चर्चा, जन्मदिन पर किया खुलासा

नई दिल्ली। काफी समय से अपनी प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रहीं सपना चौधरी अब फिर एक बार अपने बेटे के नाम की वजह से चर्चे में हैं। दरअसल, कल यानी 5 अक्टूबर को सपना चौधरी के बेटे का पहला बर्थडे था। इस खास दिन के मौके पर सपना ने बताया है कि, उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है।

Advertisment

गौरतलब है कि, सपना चौधरी ने बीते साल जनवरी में वीर साहू के साथ कोर्ट मैरिज की थी और जिसके कुछ महीनों बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। सपना ने अब तक बेटे का नाम उजागर नहीं किया था, लेकिन बच्चे के पहले बर्थडे के मौके पर उन्होंने नाम रिवील किया है। सपना चौधरी ने बताया कि उनके बेटे का नाम 'पोरस' है।

बता दें कि, नाम की अनाउंसमेंट के लिए सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। जिसमें खूबसूरत शब्दों के साथ वॉइसओवर किया गया है। वीडियो में सपना का बेटा खेतों में गाय-भैसों के बीच और मिट्टी में खेलता नजर आ रहा है। वीडियो के आखिरी में सपना ने भी अपने लाडले को गोद में लिए प्यार करती नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही, बेटे पोरस को फैन्स से मिलवाने के लिए वॉइसओवर में बड़े ही खूबसूरत शब्द इस्तेमाल किए गए हैं। जिसमे कहा गया है कि, 'जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है उसने खलबली मचाई है। मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, लेकिन तू आम नहीं है। दुनिया की नजरें बुरी हैं इसलिए सरेआम नहीं है। हम तो एक ज़रिया थे, तू इस माटी का लाल है। तू उस कौम का हिस्सा है जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है। इसलिए मैं तेरा नाम पोरस रखता हूं। तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई है।'

Advertisment
Bollywood news Entertainment News entertainment bollywood sapna choudhary Sapna Chaudhary Sapna Chaudhary Son Name Sapna Chaudhary Son Name PORUS Sapna Choudhary Baby Name Sapna Choudhary Child Sapna Choudhary Child Name Sapna Choudhary Children Sapna Choudhary Name Announce Sapna Choudhary Social Media सपना चौधरी वीर साहू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें