/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-30.jpg)
Saola Storm: हांगकांग और चीन के शहर गुआंगडोंग में आज सुबह भीषण तूफान साओला के आने से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और स्कूल तथा वित्तीय संस्थान बंद कर दिये गए। मौसम विभाग ने गंभीर बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
सात लाख लोगों से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
विभाग ने कहा है कि जलस्तर ऐतिहासिक रिकार्ड पर पहुंच सकता है। गुआंगडोंग में सात लाख अस्सी हजार से अधिक लोगों को अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
https://twitter.com/i/status/1697670619205124156
नम्बर 10 का अलर्ट किया जारी
हांगकांग वेधशाला ने तूफान का नम्बर 10 का अलर्ट जारी किया है जो कि शहर की मौसम प्रणाली के अंतर्गत सबसे बड़ी चेतावनी है। इस बीच, चीन में रेल अधिकारियों ने शुक्रवार की रात से शनिवार की शाम तक गुआंगडोंग प्रांत से आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी है।
https://twitter.com/i/status/1695855877893542265
ये भी पढ़ें
Delhi G20 Summit: जी20 सप्ताहांत के दौरान घर से काम कर सकेंगे कर्मचारी, कार्यालयों ने दी सुविधा
Delhi Weather Update: आज राजधानी में बदला मौसम, सुबह-सुबह खिली सुनहरी धूप
Typhoon Saola Landfall, Typhoon Saola In China Guangdong, Shenzhen, Macao, Hong Kong, टाइफून साओला लैंडफॉल,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें