Advertisment

छत्तीसगढ़ की सान्या ने दिलजीत दोसांझ के साथ किया परफॉर्म, सिंगर ने खुश होकर स्टेज पर दिया खास गिफ्ट

Sanya Chhattisgarh Perform Diljit Dosanjh: छत्तीसगढ़ की सान्या ने दिलजीत दोसांझ के साथ किया परफॉर्म, सिंगर ने खुश होकर स्टेज पर दिया खास गिफ्ट

author-image
Rohit Sahu
छत्तीसगढ़ की सान्या ने दिलजीत दोसांझ के साथ किया परफॉर्म, सिंगर ने खुश होकर स्टेज पर दिया खास गिफ्ट

Sanya Chhattisgarh Perform Diljit Dosanjh: मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में गुरुवार रात को सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का एक धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने दिलजीत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया और अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से हजारों दर्शकों का दिल छीन लिया। सान्या ग्वालानी मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया। परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने सान्या को एक जैकेट गिफ्ट भी किया।

Advertisment
रायपुर की रहने वाली हैं सान्या

https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1870061830305165521

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई सान्या ग्वालानी ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने सान्या को एक जैकेट भी गिफ्ट किया। सान्या ग्वालानी फिलहाल मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं।

50000 से ज्यादा लोग हुए थे शामिल

दिलजीत दोसांझ इस समय अपने 'दिल लुमिनाटी' टूर के तहत देशभर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित उनके इस शो में भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि टिकट की कीमतें महंगी थीं, फिर भी शो में 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल भर्ती से जुड़े आरक्षक ने लगाई फांसी: भर्ती घोटाले मामले में संदेह में चल रही थी जांच

Advertisment
CG latest news CG hindi news Chhattisgarh News in Hindi chhattisgarh news today cg today news Diljit Dosanjh Actor Diljit Dosanjh Sanya Gwalani Diljit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें