/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sanwer-indore-road-bhoomipujan-scaled-1.jpg)
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी है। मंत्री सिलावट ने बीते दिन सांवेर विधानसभा में क्षिप्रा से पानेढ तक एक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री सिसोदिया, सांसद शंकर लालवानी समेत पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सरकार की इस सौगात से आमजनता को बड़ी राहत मिली है।
मंत्री भार्गव ने कही बड़ी बात
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्री तुलसीराम सिलावट की तारीफ करते हुए कहा कि विकास कार्यो के मामले में वो हमसे भी आगे है। उन्होंने आगे कहा की 39 साल पहले जितनी ऊर्जा थी वो ऊर्जा आज भी उनमें है। मंत्री सिलावट पूरी ऊर्जा के साथ काम करते है। अपने क्षेत्र के प्रति उनकी निष्ठा उनमें अनुकरणीय है। मंत्री भार्गव ने आगे कहा की ​वो जितना काम कर लेते है मैं उतना भी नहीं कर पाता।
मंत्री सिसोदिया ने किया संबोधन
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिसोदिया ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चारों और विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र का विकास देखकर में काफी खुशी है। उन्होंने भी मंत्री सिलावट की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी कर्मठ और ऊर्जावान है, उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। मंत्री सिसोदिया ने आगे कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सांवेर क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों और भवनों का काम स्वीकृत किया गया है। गाँव की नालियों को पक्का बनाया जा रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की राशि विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें