Advertisment

मंत्री सिलावट ने दी सांवेर को बड़ी सौगात, गोपाल भार्गव ने कही बड़ी बात

मंत्री सिलावट ने दी सांवेर को बड़ी सौगात, गोपाल भार्गव ने कही बड़ी बात sanwer indore road bhoomipujan tulshiram silawat gopal bhargav vkj

author-image
deepak
मंत्री सिलावट ने दी सांवेर को बड़ी सौगात, गोपाल भार्गव ने कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा को एक बड़ी सौगात दी है। मंत्री सिलावट ने बीते दिन सांवेर विधानसभा में क्षिप्रा से पानेढ तक एक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री सिसोदिया, सांसद शंकर लालवानी समेत पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सरकार की इस सौगात से आमजनता को बड़ी राहत मिली है।

Advertisment

मंत्री भार्गव ने कही बड़ी बात

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्री तुलसीराम सिलावट की तारीफ करते हुए कहा कि विकास कार्यो के मामले में वो हमसे भी आगे है। उन्होंने आगे कहा की 39 साल पहले जितनी ऊर्जा थी वो ऊर्जा आज भी उनमें है। मंत्री सिलावट पूरी ऊर्जा के साथ काम करते है। अपने क्षेत्र के प्रति उनकी निष्ठा उनमें अनुकरणीय है। मंत्री भार्गव ने आगे कहा की ​वो जितना काम कर लेते है मैं उतना भी नहीं कर पाता।

मंत्री सिसोदिया ने किया संबोधन

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिसोदिया ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चारों और विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र का विकास देखकर में काफी खुशी है। उन्होंने भी मंत्री सिलावट की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी कर्मठ और ऊर्जावान है, उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। मंत्री सिसोदिया ने आगे कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सांवेर क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों और भवनों का काम स्वीकृत किया गया है। गाँव की नालियों को पक्का बनाया जा रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की राशि विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।

News rahul gandhi news hindi news CG news Bansal News today news latest news hindi news live MP news madhya pradesh news MP Live news Indore News abp news mp cg news live MP news live Live News cg news live indore latest news इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज aaj ka news aaj ki taaja news bharat jodo yatra news abp news hindi Bhoomipujan of road sanwer sanwer by-election 2020 sanwer election sanwer fire news Sanwer news sanwer news mp sanwer vidhan sabha seat news मध्यप्रदेश सरकार सड़क का भूमिपूजन सांवेर सांवेर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें