नीमच। राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित प्रख्यात कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में बुधवार को मासिक भंडार खोला गया। जिसमें करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई। जानकारी के अनुसार इस प्रसिद्ध मन्दिर को भक्तों की ओर से अभूतपूर्व आय हुई जिसमें भेट कक्ष से 71 लाख 83000 हज़ार रुपए राशि प्राप्त हुए। कुल मिलाकर कर 6 करोड़ 88 लाख 95 हज़ार 200 रुपये की गिनती हो गई थी, शेष रकम की गिनती कल होगी । यहां आने वालों भक्तों की ये श्रद्धा है उनकी हर मनोकामना यहां पूरी होती है। श्री सवालिया सेठ के दरबार मे अलग अलग प्रान्तों से भक्तगण आते है और उनकी मुरादे पूरी होती है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: जजों की सुरक्षा पर कितनी गंभीर राज्य सरकार, पेश की रिपोर्ट, 2 महीने बाद अगली सुनवाई
MP High Court Judge Security: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सरकार ने न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उठाए कदमों को लेकर...