सिंगरौली। MP Sant Ravidas Samrasta Yatra: सिंगरौली से सीएम शिवराज ने संत रविदास समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें ये यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां 100 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्व के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन होगा। इस दिन पीएम मोदी सागर आकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 18 दिनों में 45 जिलों से यात्रा निकाली जाएगी।
सीएम ने कहा कि संत रविदास चाहते थे कि सभी को आधारभूत सुविधाएं मिलें इसलिए सभी को पीएम ऐसी योजना चला रहे हैं ताकि गरीबों को लाभ मिले। बड़े शहरों में आने वाले गरीबों को 5 रुपये में मामा की थाली में भरपेट भोजन मिलेगा। बैठकी बाले को बैठकी नहीं देनी होगी।
5 जगह से निकाली जाएगी यात्रा
आपको बता दें ये यात्रा 5 जगहों से निकाली जा रही है। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेतााओं ने यात्रा को रवाना किया है। जिसके माध्यम से 313 विकासखंडो के 53 हजार गांव से मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा। यात्रा में संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी तैयार किया गया है। इसके बाद 12 अगस्त को संत रविदास जी के स्मारक निर्माण का शिलान्यास होगा।
सिंगरौली में संत रविदास समरसता यात्रा की शुरूआत
आज सीएम शिवराज ने सिंगरौली संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। यहां समरसता यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी किया। ये यात्रा नीमच, मांडव, धार, श्योपुर, बालाघाट से निकाली जा रही है। जो 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। ये यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी।
सीएम शिवराज ने की थी स्मारक बनाने की घोषणा
आपको बता दें सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को संत रविदास स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद 185 दिन बाद इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्मारक के निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ आज सीएम शिवराज द्वारा किया जाएगां आपको बता दें इस निर्माण कार्य के लिए 313 विकास खंडों से मिट्टी और जल एकत्रित किया जाएगा।
sant ravidas samrasta yatra, singroli news, mp hindi news, cm shivraj, मामा की थाली, संत रविदास स्मारक सागर