भोपाल। Bhopal News: भोपाल रेल मंडल के संत हिरदाराम नगर और निशातपुरा “डी” केबिन के बीच 120 कि.मी. प्रति घंटे की गति से ट्रेन का सफल स्पीड ट्रायल किया गया। 9.60 किलोमीटर की इस नई रेल लाइन पर अब 90 कि.मी. प्रति घंटे की गति से ट्रेन दोड़ेगी।
ल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
बता दें कि रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत्त) मुम्बई मनोज अरोरा ने रेल लाइन का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण और सिंग्नलिंग समेत अन्य कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली।
नई लाइन के निर्माण होने से संत हिरदाराम नगर तथा निशातपुरा “डी” केबिन के बाहर मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के विलम्बन में कमी आएगी। साथ ही नई लूप लाइन के निर्माण से भोपाल और निशातपुरा में गाड़ियों के समय पालन में सुधार आएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) मानसिंह मीना, मुख्य संकेत इंजीनियर राकेश कुमार, मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (निर्माण) रामेन्द्र निगम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
MP Cm In Bihar: बिहार के बारे में ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव, बताई राज्य की ये हालत !
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत