Advertisment

Sanskrit Cab Driver Video: क्या आप भी भूल गए संस्कृत ? इस कैब ड्राइवर संस्कृत सुन आप भी रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Sanskrit Cab Driver Video:  क्या आप भी भूल गए संस्कृत ? इस कैब ड्राइवर संस्कृत सुन आप भी रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

Sanskrit Cab Driver Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है लेकिन यह वीडियो आप प्राचीन भाषा संस्कृत की याद दिला जाती है। जी हां वायरल हो रहे वीडियो में कैब ड्राइवर संस्कृत भाषा बिल्कुल हिंदी की तरह बोल रहा है।

Advertisment

जानें कैसा है वीडियो

यहां पर वीडियो की बात की जाए तो, ऐसे में एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक कैब ड्राइवर और एक यात्री को संस्कृत में बात करते हुए सुना गया है. सोशल मीडिया यूजर्स को इस वीडियो ने हैरान कर दिया है. इस वीडियो में धाराप्रवाह संस्कृत भाषा में दोनों शख्स, एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। एक दिल्ली के कैब ड्राइवर के साथ यात्री बड़े आराम से संस्कृत में वार्तालाप कर रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को लक्ष्मी नारायण बी.एस नाम की आईडी से शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “कमाल है !! दिल्ली में यह कार चालक आज सुबह मुझसे संस्कृत में बात करता है।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/SigU2YCA_R5zZvkt.mp4"][/video]

संस्कृत भाषा कहां है

आपको बताते चलें कि, देश में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं. यहां रीजनल लैंग्वेज के अलावा ज्यादातर हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत करते लोगों को देखा जाता है। यहां पर संस्कृत की बात की जाए तो, प्राचीन भाषाओं मे से एक भाषा है। यहां पर आधुनिक समय में लोग संस्कृत को मात्र "भगवान की भाषा '' में जानने लगे हैं और ऐसा मालूम पड़ता है कि ये भाषा सिर्फ पुजारियों और पवित्र ग्रंथों तक सीमित रह गई है। सामान्य बोलचाल से बिल्कुल अलग है।

Advertisment
Viral Video trending video Indian language Sanskrit language Amazing Video cab drives speaks Sanskrit car driver speaks Sanskrit video man speaks fluent Sanskrit Sanskrit conversation talented person trending Delhi dab driver video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें