Advertisment

Sanju Samson: फीफा वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को मिला सपोर्ट, देखें

author-image
Bansal News
Sanju Samson: फीफा वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को मिला सपोर्ट, देखें

Sanju Samson: जहां भारत के लिए ज्यादा मौके न मिलने के कारण केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर फैंस काफी निराश है। हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ खत्म हुए टी-20 सीरीज में संजू को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। जबकि अब तक सीरीज में खेले 2 वनडे मैचों में भी संजू को मौका नहीं मिला। इस बात से नाराज फैंस ने ट्विटर पर बीसीसीआई को जमकर घेरा था। बीसीसीआई पर जातिवादी होंने का आरोप ट्विटर से लोग लगा रहे थे। वहीं कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में कुछ फैंस ने संजू का समर्थन करते हुए पोस्टर लहराए हैं।

Advertisment

बता दें कि संजू सैमसन केरल से आते है। वहां उन्हें हीरों की तरह की पूजा होता है। ऐसे में हीरो को टीम में न खिलाना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। वहीं बता दें कि केरल में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी काफी लोकप्रिय है और बड़ी संख्या में फैंस कतर वर्ल्ड कप देखने के लिए पहुंचे हैं। कतर में संजू सैमसन के फैंस पोस्टर लिए हुए दिखाई दिए। जिस पर लिखा है कि कहीं भी मैच हो, कोई भी टीम हो, हम संजू सैमसन को सपोर्ट करते हैं। फोटो को संजू के आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इसे ट्वीट किया है।

बता दें कि भारत में भले ही क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य खेल से ज्यादा है, लेकिन फुटबॉल के भी भारत में प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। भारत की अपनी फुटबॉल लीग आईएसएल को लोग खूब प्यार दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भी फैंस काफी एक्साईटेड है। जिसके लिए लोग मैच देखने स्टेडियम भी पहुंच रहे है।

Advertisment
indian cricket team Rajasthan Royals India vs New Zealand SANJU SAMSON fifa world cup 2022 sanju samson playing xi ipl 2023 sanju samson sanju samson bcci Sanju Samson FIFA world cup 2022 sanju samson news sanju samson posters in Qatar sanju samson rajasthan royals Sanju Samson Supporters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें