Sanju Samson: जहां न्यूजीलैंड सीरीज में भी प्लेइंग-15 में होने के बावजूद संजू सैमसन को न तो टी-20 सीरीज में किसी भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला वहीं वनडे सीरीज में महज 1 मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला। जिसमें संजू ने 36 रन बनाए। बाकी सभी मैचों में उनकी जगह पंत को प्राथमिकता दी गई। जबकि पंत की फॉर्म बेहद खराब रही जिसके बाद फैंस हार्दिक पंड्या के बाद अब शिखर धवन को भी पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे है। वहीं अब शिखर धवन ने संजू ने खिलाने को लेकर कहा कि कई बार अच्छा करते हुए भी इंतजार करना पड़ता है।
संजू सैमसन की बजाय ऋषभ पंत को मौका देने को लेकर धवन ने कहा, ‘मुश्किल तो नहीं थी जैसे ऋषभ है। उसने इंग्लैंड में पिछला वनडे खेला था, तो उसमें उसका 100 (शतक) था। बिल्कुल जिस प्लेयर ने वहां शतक किया हुआ था, तो उसे बैक किया जाता है। लार्जर पिक्चर देखी जाती है कि मैच विनर प्लेयर है, तो उसे कितना बैक करना है कितना नहीं। इन चीजों पर एनालिसिस करके ही फैसले लिए जाते हैं।’
इंतजार करना पड़ता है
धवन ने आगे कहा, ‘बिल्कुल संजू सैमसन अच्छा कर रहा है। वह अपनी जगह है। उसे जितने मौके मिले, उसने अच्छा किया। कई बार अच्छा करते हुए भी इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि पहले प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया हुआ होता है। उसकी स्किल पता होती है कि वह मैच विनर है। उसे बैक की जरूरत होती है, तो उसे दी जाती है।’
बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत ने कब्जा किया था। वहीं वनडे सीरीज में भारत को 0-1 से सीरीज गवांनी पड़ी। जहां पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, वही इसके बाद अगले दोनों वनडे बारिश की भेट चढ़ गया। इस तरह से किवी टीम ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। बता दें कि अब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी, जहां कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी।