Sanju Samson Records: बीते साल 2024 में क्रिकेट जगत में कई शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स देखने को मिले, जो कि अब यादगार बन गया है। इस ऐतिहासिक साल में एक भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर का नाम भी आता है। वह नाम है संजू सैमसन, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है।
दबाव के बावजूद वह बेहतरीन प्रदर्शन (Sanju Samson Records) करने का हुनर जानते हैं। उनके तेजतर्रार अंदाज़ ने भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया है। उनकी धमाकेदार पारियों ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक खास पहचान दिलाई है। साल 2024 संजू के लिए काफी खास रहा है।
टी20 में लगातार शतक
संजू सैमसन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और लगातार शानदार प्रदर्शन (Sanju Samson Records) से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वर्ष 2024 में, वे एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। रिकॉर्ड तोड़ते हुए और नए मानक स्थापित करते हुए, सैमसन ने साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट में दबदबा कैसे बनाया जाता है।
टी20 आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष 2024 में संजू की उपलब्धियां शानदार रही हैं। उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स (Sanju Samson Records) बनाए हैं। जिसकी वजह से उनको नई पहचान मिली है। इतना ही नहीं अब वह युवाओं के लिए क्रेज बनकर उभरे हैं। संजू को ओपनर बल्लेबाज के रूप में युवा देखना पसंद कर रहे हैं। पिछले साल में उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है। जानते हैं, संजू के साल 2024 के रिकॉर्ड्स
पहले भारतीय विकेटकीपर जिसने टी20 में शतक बनाया
टी20 में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 शतक (3)
यहां की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस
संजू सैमसन की सेंचुरी का सिलसिला (Sanju Samson Records) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों पर शानदार 111 रनों से शुरू हुआ। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके बाद उन्होंने डरबन के किंग्समीड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों पर धमाकेदार 107 रन बनाए। जिससे भारत को 61 रनों की बड़ी जीत मिली।
अंत में, सैमसन ने अपना तीसरा टी20 शतक तब लगाया, जब उन्होंने तेजतर्रार अंदाज में खेलते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए। इस साल टी20 में यह उनकी तीसरी सेंचुरी रही।
संजू के 2024 के टी20 रिकॉर्ड
खेले गए मैच: 13
रन बनाए: 436
सेंचुरी: 3
हाफ-सेंचुरी: 1
हाईएस्ट स्कोर: 111
बाउंड्रीज़: 35 चौके, 31 छक्के
ओपनिंग करते समय स्ट्राइक रेट: आठ आउटिंग में शानदार 197.83
ये खबर भी पढ़ें: संन्यास की अफवाहों पर Rohit Sharma का बड़ा बयान,कहा- सिर्फ ये मैच नहीं खेल रहा, रिटायरमेंट नहीं लिया
बेहतरीन प्लेयर्स की लिस्ट में हुए शामिल
एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल (Sanju Samson Records) शतक लगाकर संजू सैमसन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (एक साल में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी- 11) और मोहम्मद यूसुफ (एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी- 9) जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। साथ ही, वे वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले भारतीय प्लेयर भी बन गए हैं।
2024 संजू सैमसन के लिए शानदार साल रहा है। दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन और बल्लेबाजी के उनके बेखौफ अंदाज ने उन्हें क्रिकेट की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया है। अपनी शानदार पारियों से उन्होंने न सिर्फ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, बल्कि दुनियाभर के युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा का अनूठा स्त्रोत भी बन गए हैं।
हजारे ट्रॉफी खेलेंगे संजू सैमसन
अब विजय हजारे ट्रॉफी (hazare trophy 2025) के अगले मैचों में उनके खेलने को लेकर चर्चाएँ चल रही हैं। केसीए ने इस पर अब तक फैसला (Sanju Samson Records) नहीं लिया है, लेकिन फैंस उनकी अगली पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बात तय है कि संजू सैमसन का सितारा बुलंदियों पर है, और अभी उनके बेहतरीन प्रदर्शन की झलक बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें: रोहित- कोहली पर गौतम की दो टूक: संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं… फिर कैसे टीम में एंट्री चाहते हैं