Advertisment

WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने बृजभूषण पर दिए बड़े बयान, कहा - कुश्ती में राजनीति नहीं आनी चाहिए

WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने अपने और बृजभूषण के संबंधों को लेकर बड़े बयान दिए। इसी के साथ बृजभूषण ने भी इस मामले पर...

author-image
Bansal News
WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने बृजभूषण पर दिए बड़े बयान, कहा - कुश्ती में राजनीति नहीं आनी चाहिए

WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने अपने और बृजभूषण के संबंधों को लेकर बड़े बयान दिए। इसी के साथ बृजभूषण ने भी इस मामले पर कहा कि वो अब खेल की राजनीति से दूर रहेंगे।

Advertisment

हालांकि WFI के सस्पेन्ड होने पर साक्षी मालिक ने खुशी जताई और कहा कि ये महिलाओं की भलाई के लिए अच्छा कदम है।

मैं बृजभूषण का रिश्तेदार नहीं हूँ: संजय

WFI सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने कहा कि 21 तारीख को ही बृजभूषण की विदाई कर दी है। बृजभूषण के साथ अपने संबंधों को लेकर संजय ने कहा कि वो क्षत्रिय हैं और मैं भूमिहार हूं।

https://twitter.com/ANI/status/1738891554243436753

मैं उनका रिश्तेदार नहीं हूँ। बृजभूषण और साक्षी दोनों ने सन्यास ले लिया है। अब दोनों शांति से नई फेडरेशन को चलने दें जिससे कुश्ती की एक्टिविटी आगे बढ़े।

Advertisment

आगे उन्होंने कहा, “कुश्ती में राजनीति नहीं आनी चाहिए। खेल मंत्रालय ने कन्फ्यूजन में ये डिसीजन लिया है। हमने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, हम सरकार से WFI के निलंबन को रद्द करने की मांग करेंगे। अगर निलंबन नहीं हटाया जाता है, तो हम इसे चुनौती देने के लिए कानूनी विकल्प तलाश सकते हैं।”

खेल की राजनीति से दूर रहूंगा: बृजभूषण

इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि उनका अब कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "एक तरह से कुश्ती खेल से मैं सन्यास ले चुका हूँ। आगे लोकसभा का चुनाव आ रहा है और भी मेरे पास कई काम हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1738849294726361506

मैं अब इस खेल की राजनीति से दूर रहूंगा। बृजभूषण ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद यह बयान दिया।

Advertisment

खिलाड़ियों के लिए अच्छा कदम: साक्षी

WFI के सस्पेन्ड होने पर साक्षी मलिक खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ियों की भलाई के लिए अच्छा कदम है।

https://twitter.com/ANI/status/1738846259988049965

हम बहन बेटियों के लिए लड़ते रहेंगे। फेडरैशन में महिला प्रेसीडेंट हो, ताकि कुश्ती में आने वाली बच्चियां सुरक्षित हों। WFI के निलंबन के बाद बजरंग पूनिया ने कहा, मैं पद्मश्री पुरस्कार वापस नहीं लूंगा, न्याय मिलने के बाद ही मैं इसके बारे में सोचूंगा। कोई भी पुरस्कार हमारी बहनों और बेटियों के सम्मान से बड़ा नहीं है, हमें सबसे पहले न्याय मिलना चाहिए।

संबंधित खबरें - https://bansalnews.com/sports-ministry-suspends-sanjay-singh-wfi-indian-wrestling-federation/

Advertisment

संबंधित खबरें - https://bansalnews.com/bajrang-punia-returns-padma-shri-keeps-the-award-on-the-footpath-outside-pm-residence-snd/

क्यों किया WFI बेन?  

इससे पहले खेल मंत्रालय ने WFI को अगले आदेश तक बेन कर दिया था। WFI के बेन का कारण ‘उचित प्रक्रिया के बगैर, खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नोटिस दिए बिना’ अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की ‘जल्दबाजी में की गई घोषणा’ बताया गया है।

मंत्रालय ने साथ ही कहा कि नई संस्था ‘पूरी तरह से पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण’ में काम कर रही थी जो राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप नहीं है।

ये भी पढ़ें: 

sakshi malik sanjay singh WFI brijbhushan singh sanjay singh on wfi suspension wfi suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें