Advertisment

Thackrey Ayodhya Tour Cancel Reason: संजय राउत का बयान, राज ठाकरे के अयोध्या दौरा केंसिल की वजह

स वक्त की बड़ी खबर मुंबई से सामने आ रही है जहां पर राज-ठाकर के अयोध्या दौरे के रद्द हो जाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है।

author-image
Bansal News
Thackrey Ayodhya Tour Cancel Reason: संजय राउत का बयान, राज ठाकरे के अयोध्या दौरा केंसिल की वजह

मुंबई। Thackrey Ayodhya Tour Cancel Reasonइस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से सामने आ रही है जहां पर राज-ठाकर के अयोध्या दौरे के रद्द हो जाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया है। जहां उन्होंने कहा की मुझे नहीं पता उनके (राज ठाकरे) अयोध्या जाने का कार्यक्रम नहीं हो रहा है। श्री राम के दर्शन के लिए कोई भी जा सकता है लेकिन मैंने देखा कुछ दिनों से वहां का माहौल बिगड़ गया था।Thackrey Ayodhya Tour Cancel Reason

Advertisment

संजय राउत का पूरा बयान 

आपको बताते चले की राजठाकरे के अयोध्या केंसिल हो जाना को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत का बयान आया है। जहां उन्होंने कहा की मुझे नही पता था उनके (राज ठाकरे) अयोध्या जाने का कार्यक्रम नहीं हो रहा है। श्री राम के दर्शन के लिए कोई भी जा सकता है लेकिन मैंने देखा कुछ दिनों से वहां का माहौल बिगड़ गया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा की शायद मुझे लगता है। की शायद इसी की वजह से राज ठाकरे जी का ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है लेकिन आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में सैंकड़ों शिव सैनिक 15 जून को आयोध्या जाएंगे। ये हमारा धार्मिक कार्यक्रम है ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। वही उन्होंने कही की मुख्यमंत्री पहले भी अयोध्या गए हैं। महाराष्ट्र में राम राज्य लाने की कोशिश चल रही है तो प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमें मिलता है तो इससे ज़रूर महाराष्ट्र का विकास रथ राम राज्य की ओर बढ़ेगा।Thackrey Ayodhya Tour Cancel Reason

Advertisment
चैनल से जुड़ें