Advertisment

Sanjay Raut: शिव सेना ने किया मतोश्री में बैठक, संकट से उबरने पर हुई चर्चा

author-image
Bansal news
Sanjay Raut: शिव सेना ने किया मतोश्री में बैठक, संकट से उबरने पर हुई चर्चा

महाराष्ट्र। प्रदेश की राजनीति में उठापटक इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वजह से सबकी नजरे भी महाराष्ट्र की राजनीति पर टकटकी लगाए हुए हैं।

Advertisment

बीते दिनों अजित पवार की दलबदल का किसी को अंदाज़ा भी नहीं था, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति को बदल दिया।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 'मातोश्री' में बैठक

शिवसेना (यूबीटी)  के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने 04 जुलाई को बताया कि पार्टी नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 'मातोश्री' में एक बैठक की।

बैठक में नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और संकट के बीच वे कैसे आगे बढ़ सकते हैं।

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ''उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमारी बैठक हुई। बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और इस संकट के बीच हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर चर्चा हुई।''

पार्टियों को तोड़ कर रही मास्टर स्ट्रोक

उन्होंने (Sanjay Raut) बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला और कहा, ''बीजेपी दावा कर सकती है कि वह पार्टियों को तोड़कर मास्टर स्ट्रोक कर रही है। लेकिन यह केवल एजेंसियों के हाथ में होने के कारण है।

जब हम 2024 में सत्ता में आएंगे और एजेंसियां हमारे नियंत्रण में होंगी, तो हम उन्हें दिखा देंगे कि मास्टर स्ट्रोक क्या होता है।

Advertisment

मांगी गई थी सभी नेताओं राय

गौरतलब है कि मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं की बैठक के दौरान सभी नेताओं से इस बात पर राय मांगी गई थी कि क्या ठाकरे और अन्य नेता महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।

सूत्रों के अनुसार सभी नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर एमवीए में बने रहने की राय व्यक्त की।

ये भी पढ़ें :

Nokia latest Phone: नोकिया ने लॉन्च किया फोन, एक बटन दबाकर होगा UPI पेमेंट

Advertisment

Gaslighting In Relationship: क्या आप भी पार्टनर के साथ हो रहे इमोशनल अब्‍यूज के शिकार, कैसे करें बचाव

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस इन सीटों के लिए घोषित कर सकती है प्रत्याशियों के नाम

Jude Anthony Joseph: लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे नई फिल्म की घोषणा, 2018 फिल्म हुई थी सुपरहिट

Mumbai Road Collapsed: मुंबई में सड़क धंसने से कई वाहन फंसे, यहां देखें वीडियो

शिवसेना संजय राउत bjp भाजपा sanjay raut shiv sena Maharashtra Politics उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र राजनीति Uddhav Thakeray
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें