महाराष्ट्र। प्रदेश की राजनीति में उठापटक इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वजह से सबकी नजरे भी महाराष्ट्र की राजनीति पर टकटकी लगाए हुए हैं।
बीते दिनों अजित पवार की दलबदल का किसी को अंदाज़ा भी नहीं था, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति को बदल दिया।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ‘मातोश्री’ में बैठक
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने 04 जुलाई को बताया कि पार्टी नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ‘मातोश्री’ में एक बैठक की।
बैठक में नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और संकट के बीच वे कैसे आगे बढ़ सकते हैं।
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ”उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमारी बैठक हुई। बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और इस संकट के बीच हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर चर्चा हुई।”
पार्टियों को तोड़ कर रही मास्टर स्ट्रोक
उन्होंने (Sanjay Raut) बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला और कहा, ”बीजेपी दावा कर सकती है कि वह पार्टियों को तोड़कर मास्टर स्ट्रोक कर रही है। लेकिन यह केवल एजेंसियों के हाथ में होने के कारण है।
जब हम 2024 में सत्ता में आएंगे और एजेंसियां हमारे नियंत्रण में होंगी, तो हम उन्हें दिखा देंगे कि मास्टर स्ट्रोक क्या होता है।
मांगी गई थी सभी नेताओं राय
गौरतलब है कि मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं की बैठक के दौरान सभी नेताओं से इस बात पर राय मांगी गई थी कि क्या ठाकरे और अन्य नेता महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार सभी नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर एमवीए में बने रहने की राय व्यक्त की।
ये भी पढ़ें :
Nokia latest Phone: नोकिया ने लॉन्च किया फोन, एक बटन दबाकर होगा UPI पेमेंट
Jude Anthony Joseph: लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे नई फिल्म की घोषणा, 2018 फिल्म हुई थी सुपरहिट
Mumbai Road Collapsed: मुंबई में सड़क धंसने से कई वाहन फंसे, यहां देखें वीडियो