Advertisment

Sanjay Raut-Salman Khan Threat Case : तेरा भी हाल कर देगें मूसेवाला जैसा ! अब संजय राउत को मिली लॉरेंस से जान से मारने की धमकी

इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी गई है।

author-image
Bansal News
Sanjay Raut-Salman Khan Threat Case :  तेरा भी हाल कर देगें मूसेवाला जैसा ! अब संजय राउत को मिली लॉरेंस से जान से मारने की धमकी

मुंबई। Sanjay Raut-Salman Khan Threat Case इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी गई है। जहां पर लॉरेंस की गैंग द्वारा सलमान खान के साथ ही संजय राउत को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में आरोपी की पहचान हो गई है।

Advertisment

जानिए क्या मिली राउत को धमकी

आपको बताते चलें कि, यहां पर कथित तौर पर लॉरेंस गैंग की ओर महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद संजय राउत को व्हाट्सअप के जरिए धमकी मिली है जिसमें कहा कि, मुसेवाल की तरह भी तेरा हाल कर देगें अगर तू दिल्ली में मिला तो तुझे वहीं पर AK-47 से उड़ा देंगे। सलमान और तू फिक्स है। इस धमकी के सामने के आने के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई तो वहीं पर इधर धमकी पर संजय राउत का जवाब सामने आया कि, मुझे इस तरह की धमकी से भरा मैसेज मिला है जहां पर मैं ऐसी किसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं ऐसी पहले भी धमकी मुझे मिल गई है। जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। वही पर ऐसी धमकी आने के बाद पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पुलिस क्या कर रही है? गृहमंत्री क्या कर रहे हैं? राउत बोले कि महाराष्ट्र में नई सरकार के आने के बाद मेरी सुरक्षा हटाई गई।

उपमुख्यमंत्री ने बयान पर क्या कही बात

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस मामले पर सवाल उठने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि, आरोपी की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है जहां पर पहली जांच में पता चला कि, आरोपी नशे में था जिसने इस मामले में विस्तार से जांच की जाएगी और साथ ही कार्रवाई की जाएगी।

sanjay raut sanjay raut latest news sanjay raut live sanjay raut news salman khan death threat death threat to salman khan ed raid on sanjay raut lawrence threats salman khan salman khan death threat letter salman khan death threats salman khan salim khan death threat salman khan threat salman khan threat case salman khan threat news salman khan threats Sanjay Raut arrested sanjay raut case sanjay raut ed case sanjay raut threat threats to salman khan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें