Advertisment

Oxygen Shortage: मंत्री के बयान पर भड़के संजय राउत बोले-'झूठी है केंद्र सरकार, दर्ज होना चाहिए मुकदमा'

Oxygen Shortage: मंत्री के बयान पर भड़के संजय राउत बोले-'झूठी है केंद्र सरकार, दर्ज होना चाहिए मुकदमा', Sanjay Raut said Central government is false case should be filed in Oxygen Shortage

author-image
Shreya Bhatia
Oxygen Shortage: मंत्री के बयान पर भड़के संजय राउत बोले-'झूठी है केंद्र सरकार, दर्ज होना चाहिए मुकदमा'

मुंबई। (भाषा) शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से अपने परिजनों को खो देने वाले लोगों को केंद्र सरकार को अदालत में ले जाना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की मृत्यु होने के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गयी।

Advertisment

राउत ने सरकार के इस उत्तर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘अनेक राज्यों में कई लोग ऑक्सीजन की कमी से मारे गये। जिन लोगों के रिश्तेदार ऑक्सीजन की कमी की वजह से मारे गये, उन्हें केंद्र सरकार को अदालत में ले जाना चाहिए।’’ शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केंद्र सरकार सच से भाग रही है। मुझे लगता है कि यह पेगासस (इजराइली स्पाईवेयर) का असर है।’’ शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि जिन लोगों के रिश्तेदारों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु हुई, क्या वे इस मुद्दे पर संसद में दिए गए केंद्र के जवाब पर भरोसा करते हैं या नहीं।

Congress Monsoon session covid 19 Health Ministry Corona crisis Priyanka Gandhi" modi government sanjay raut shiv sena Parliament Monsoon Session Parliament Delhi NCR Hindi Samachar Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi oxygen audit report Dr Bharti Praveen Kumar mansukh mandaviya oxygen crisis Oxygen crisis case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें