Advertisment

UP Election 2021: संजय निषाद ने की बड़ी मांग, बोले- 'यूपी चुनाव में मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए भाजपा'

UP Election 2021: संजय निषाद ने की बड़ी मांग, बोले- 'यूपी चुनाव में मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए भाजपा', Sanjay Nishad said BJP should make me face of Deputy Chief Minister in UP Election 2021

author-image
Shreya Bhatia
UP Election 2021: संजय निषाद ने की बड़ी मांग, बोले- 'यूपी चुनाव में मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए भाजपा'

भदोही (उत्तर प्रदेश)। (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से हाल में मुलाकात करके लौटे निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किए जाने की मांग की है। निषाद ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा, 'उत्तर प्रदेश में सभी जातियों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं इसलिए भाजपा को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुझे उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए। इससे भाजपा को भी खुशी होगी और निषाद पार्टी भी खुश रहेगी।

Advertisment

निषाद ने दावा किया 'प्रदेश में 160 विधानसभा क्षेत्र निषाद बहुल हैं और 70 क्षेत्रों में निषाद समुदाय की आबादी 75 हज़ार से ज्यादा है। निषाद पार्टी 100 सीट जीतने का संकल्प लेकर बूथ स्तर पर काम कर रही है। हमें मुख्यमंत्री ना सही, उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर चुनाव में जाने से भाजपा को फायदा होगा।' नड्डा से 16 जून को मुलाकात करके आए निषाद ने कहा, 'प्रदेश में 2022 के चुनाव में भाजपा-निषाद गठबंधन के तहत अपनी हिस्सेदारी के तहत निषाद पार्टी ने भाजपा से 160 सीटें देने को कहा है।' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में निषाद पार्टी का एक विधायक है जबकि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से भाजपा के सांसद हैं।

निषाद ने कहा कि मछुआरा समुदाय वोटिंग मशीन में अब समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बटन को छूता भी नहीं है, इसलिए ये तीनों पार्टियां आज कहां हैं, यह सबको मालूम है। उन्होंने कहा 'हमने केंद्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलकर स्पष्ट कर दिया है कि निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए।'

Advertisment
Uttar Pradesh UP News Lucknow news uttar pradesh news UP Chunav Up election 2022 Amit Shah jp-nadda Lucknow UP Politics UP BJP Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Nishad Community Nishad party sanjay nishad sanjay nishad azamgarh sanjay nishad gorakhpur sanjay nishad in purvanchal sanjay nishad kaun hai sanjay nishad party UP Assemblly Election UP Assembly Election who is sanjay nishad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें