
हाइलाइट्स
- संजय दत्त ने की महाकाल की भस्म आरती
- महाकाल मंदिर में दो घंटे ध्यान लगाया
- संजय दत्त बोले शक्ति का अनुभव किया
Sanjay Dutt Mahakal Ujjain: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। गुरुवार (25 सितंबर) सुबह हुई भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल होकर संजय दत्त ने करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे पूरी श्रद्धा के साथ महाकाल का जाप करते रहे।
महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए संजय दत्त
संजय दत्त देर रात करीब तीन बजे उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर गए। मंदिर में प्रवेश करते ही एक छोटी बच्ची ने उनके माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया। नंदी हाल में बैठकर उन्होंने भगवान महाकाल की आरती देखी और मंत्रों के साथ आराधना में डूबे रहे। भस्म आरती पूरी होने के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
[caption id="attachment_901758" align="alignnone" width="1290"]
महाकाल दर्शन करने पहुंचे संजय दत्त।[/caption]
ये भी पढ़ें- Jhabua Superstition: अंधविश्वास की हदें पार… निमोनिया पीड़ित 3 मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागा, PICU में भर्ती
बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया है- संजय दत्त
दर्शन के बाद संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए यह क्षण अविस्मरणीय रहा। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल ने उन्हें यहां बुलाया, यह उनका सौभाग्य है। वे कई सालों से आने की कोशिश कर रहे थे और अब आकर उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से शक्ति का अनुभव किया। दत्त ने यह भी कहा कि उनके पास शब्द नहीं हैं इस अनुभूति को व्यक्त करने के लिए, बस बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gm8MzFEG-mp-weather-update-2.webp)
मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के बाद अब प्रदेश से भी मानसून लौट रहा है। सबसे पहले नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों से मानसून विदा हुआ है। अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से भी मानसून विदाई ले सकता है। हालांकि, इस बीच कई जगह हल्की से मध्यम बारिश (rainfall) का सिलसिला पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें