Advertisment

Sanjay Chauhan Passed Away : नहीं रहे ‘पान सिंह तोमर’ के लेखक संजय चौहान, आज होगा अंतिम संस्कार

Sanjay Chauhan Passed Away : नहीं रहे ‘पान सिंह तोमर’ के लेखक संजय चौहान, आज होगा अंतिम संस्कार sanjay-chauhan-passed-away-sanjay-chauhan-writer-of-paan-singh-tomar-passed-away-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Sanjay Chauhan Passed Away : नहीं रहे ‘पान सिंह तोमर’ के लेखक संजय चौहान, आज होगा अंतिम संस्कार

भोपाल। sanjay-chauhan-writer-of-paan-singh-tomar-passed-awayएमपी में सरजमी से एक कलाकार अपना दामन छोड़ गया है। फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लेखक संजय चौहान का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका जन्म एमपी में हुआ था। उनके दिवंगत होने की जानकारी फिल्ममेकर धूप अश्विनी ने सोशल मीडिया पर दी। लेखक संजय ने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

Advertisment

एमपी के भोपाल में जन्में थे संजय चौहान —
आपको बता दें लेखक संजय का जन्म एमपी की राजधानी भोपाल में हुआ था। उनके पिता रेलवे कर्मचारी और मां टीचर थीं। शायद आपको पता हो कि संजय ने अपने कैरियर की शुरूअरत बतौर पत्रका की थी। सबसे पहले उन्होंने पत्रकार की नौकरी सी शुरूआत दिल्ली से की थी। इसके बाद 1990 में उन्हें क्राइम सीरिज भंवर लिखने का मौका मिला था।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी —
आपको बता दें संजय चौहान की मृत्यु की जानकारी फिल्ममेकर धूप अश्विनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि ,”हमने कल रात संजय भाई को खो दिया। शांति से यात्रा करो, दोस्त।” आपको बता दें संजय चौहान ने 62 वर्ष की उम्र में अपना शरीर त्याग दिया।

लंबे समय से लिवर की बीमारी से थे पीड़ित —
प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय संजय लंबे समय से लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12:30 बजे ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा।

Advertisment

ये फिल्में रहीं खास —
पान सिंह तोमर इनकी सबसे खास फिल्मों में हैं। इसके अलावा संजय चौहान ने ‘साहेब बीवी गैंगस्टर’, ‘आई एम कलाम’,‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘धूप’ जैसी फिल्में लिखी हैं। आपको बता दें ‘आई एम कलाम’ फिल्म के लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला है।

entertainment news in hindi bollywood news in hindi paan singh tomar Paan singh tomar writer death sanjay chouhan sanjay chouhan dies sanjay-chauhan-passed-away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें