Advertisment

MP News: शिवपुरी में संजय बेचैन ने सरकारी अमले से वापस दिलाए आदिवासियों के पैसे, जनमन आवास के बदले ली थी रिश्वत

MP News: शिवपुरी में संजय बेचैन ने सरकारी अमले से आदिवासियों के पैसे वापस दिलाए। जनमन आवास के बदले आदिवासियों से रिश्वत मांगी गई थी।

author-image
Rahul Garhwal
MP News: शिवपुरी में संजय बेचैन ने सरकारी अमले से वापस दिलाए आदिवासियों के पैसे, जनमन आवास के बदले ली थी रिश्वत

MP News: शिवपुरी में सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन ने आदिवासियों को उनके पैसे लौटाए, जो उन्होंने जनमन आवास योजना के लिए सरकारी अमले को दिए थे। चौपाल लगाकर सहरिया आदिवासियों के करीब 5 लाख से ज्यादा रुपए लौटाए गए। आदिवासियों को रिश्वत देने के बाद ही कुटीर की किस्त दी जाती थी। सहरिया आदिवासियों ने पैसे वापस मिलने पर जमकर खुशी मनाई।

Advertisment

ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायतें

सहरिया आदिवासियों ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर के पास रिश्वत को लेकर कई बार शिकायतें कीं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। शिवपुरी के खजूरी के सहरिया आदिवासी संजय बेचैन के पास आए और बताया कि हमारी जनमन आवास की किस्त आते ही सरपंच पति, सचिव और उनका बिचौलिया बैंक के बाहर ही छीन लेता है। जिनके मकान की किस्त आई है उन सभी से खजूरी के इन जिम्मेदार लोगों ने किसी से 30 हजार तो किसी से 50 हजार रुपए छीने हैं। रिश्वत देने के बाद घर कैसे बनाएं।

संजय बेचैन ने पुलिस को दी जानकारी

सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन ने पुलिस तक आदिवासियों की समस्या पहुंचाई। पुलिस ने सचिव और दलाल को बुलाकर कोतवाली में पूछताछ तो की, मगर मामला जनपद पंचायत का होने के कारण पुलिस ने कायमी नहीं की।

रिश्वतखोरों ने लौटाए आदिवासियों के पैसे

shivpuri

खजूरी के सभी आदिवासी शिवपुरी सहरिया क्रांति संयोजक के पास आए और वे रिश्वतखोरों के खिलाफ आंदोलन और अनशन करने कलेक्टर कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी सरपंच पति, सचिव और दलाल ने आदिवासियों के पैर पकड़कर माफी मांगी। 2 घंटे में रिश्वत की राशि वापस करने का आश्वासन दिया। आदिवासियों को उनके सारे पैसे लौटा दिए गए। सभी आदिवासियों ने सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का आभार जताया।

Advertisment

shivpuri

shivpuri

अमरखोआ गांव में भी चल रही वसूली

सहरिया क्रांति के सदस्यों ने बताया कि कुटीर के नाम पर पूरे जिले में अंधी वसूली चल रही है। कुछ आदिवासी डर के कारण दलाल और सरपंच सेक्रेटरी का नाम नहीं ले पा रहे हैं। अमरखोआ गांव में भी जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से 20 हजार से 50 हजार तक की रिश्वत ली गई है। सहरिया क्रांति की मांग पर जिसकी जांच भी जनपद पंचायत के अधिकारी कर रहे हैं, मगर अभी तक ना तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हुई है और ना ही गरीबों का पैसा वापस मिला है। सहरिया क्रांति के अजय आदिवासी का कहना है इस पूरे खेल में जिला पंचायत के बड़े अफसर और जनपद के कर्ताधर्ता भी शामिल हैं। इसी वजह से अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें:MP में जल्द लागू होगी नई चेकपोस्ट व्यवस्था, परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में CM मोहन के निर्देश

खजूरी में भ्रष्टाचार

खजूरी ग्राम पंचायत में आदिवासियों से लाखों रुपए की घूस लेने के आरोप सचिव रोशन कुमार और उनके सहयोगी अजीत शर्मा पर लगे हैं। जिला पंचायत शिवपुरी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहरिया क्रांति ने पंचायत सचिव के निलंबन और बर्खास्तगी की मांग की है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें