/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sanjay-Bangar-Son-Hormone-Replacement-Therapy.webp)
Sanjay Bangar Son: भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे संजय बांगर के बेटे (Sanjay Bangar child) ने जेंडर चेंज करा लिया है। वे लड़के से लड़की बन गए हैं। उनका नाम आर्यन से अनाया हो गया है। आर्यन ने 11 महीने पहले हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी कराई थी। अब उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
'ताकत खो रहा हूं, लेकिन खुशी पा रहा हूं'
[caption id="attachment_696227" align="alignnone" width="564"]
आर्यन अब अनाया[/caption]
आर्यन से अनाया (Aryan Anaya) बनने के बाद एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि ताकत खो रहा हूं, लेकिन खुशी पा रहा हूं। शरीर बदल रहा है, डिस्फोरिया कम हो रहा है। अभी भी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हर कदम मुझे अपने जैसा लगता है।
मेन्स क्रिकेट में खेले आर्यन
आर्यन (अनाया) मेन्स क्रिकेट में खेल चुके हैं। वे दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। उन्होंने लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने लीस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी काफी रन बनाए हैं।
[caption id="attachment_696239" align="alignnone" width="614"]
संजय बांगर की गोद में आर्यन[/caption]
विमेंस क्रिकेट में नहीं ले पाएंगी हिस्सा
अनाया (Anaya) अब विमेंस क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। 20 अक्टूबर को इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्रांसजेंडर विमेंस (Transgender Woman) के प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था।
'कभी सोचा नहीं था, खेल छोड़ना पड़ेगा'
[caption id="attachment_696225" align="alignnone" width="711"]
अनाया की इंस्टाग्राम पोस्ट[/caption]
आर्यन (अनाया) ने 27 अक्टूबर को ECB की एडवाइजरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा, जो मेरा जुनून और मेरा प्यार रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी कराकर एक ट्रांस महिला बनने के बाद मेरे शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, याददाश्त और एथलेटिक क्षमताओं को खो रही हूं, जिन पर मैं कभी निर्भर थी। जिस खेल से मैं इतने लंबे समय से प्यार करती थी, वह मुझसे दूर होता जा रहा है।
डेनिले मैक्गाय पहली इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर प्लेयर
[caption id="attachment_696232" align="alignnone" width="665"]
डेनिले मैक्गाय[/caption]
इसी साल डेनिले मैक्गाय इंटरनेशनल विमेंस टीम से क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेडर खिलाड़ी बनी थीं। ICC नियमों के मुताबिक उन्होंने कनाडा से क्रिकेट खेला था। 29 साल की बैटर डेनिले ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन 2020 में कनाडा शिफ्ट होने के बाद उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया था। 2021 में सर्जरी सफल होने के बाद सितंबर 2023 में डेनिले ने कनाडा की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने 6 टी-20 में 95.93 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। अब वे भी नए नियमों की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें:रोहित-कोहली के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, हर्षित-नीतीश के चयन पर भी तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे हैं संजय बांगर
[caption id="attachment_696245" align="alignnone" width="691"]
संजय बांगर और विराट कोहली[/caption]
संजय बांगर ने भारत के लिए ऑलराउंडर के रूप में 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे। 2014 से 2018 तक वे टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे। संजय बांगक ने 2022 में आईपीएल में RCB के मुख्य कोच थे। वे पिछले IPL में पंजाब किंग्स के हेड ऑफ डेवलपमेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह करेंगे लीड, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग का बयान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें