Advertisment

Sania-Shoaib Divorce: जल्द होगा तलाक का एलान ! सोशल मीडिया की इस पोस्ट से चर्चाएं हुई गर्म

author-image
Bansal News
Sania-Shoaib Divorce: जल्द होगा तलाक का एलान ! सोशल मीडिया की इस पोस्ट से चर्चाएं हुई गर्म

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबर चर्चा में आई कि, जहां पर कहा जा रहा है कि, वे जल्द तलाक का एलान हो सकता है। जिसका खुलासा सोशल मीडिया की पोस्ट से हुआ है।

Advertisment

इंस्टाग्राम पोस्ट की शेयर

आपको बताते चले कि, आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ ऐसा लिखा कर पोस्ट किया है जो इस कपल के तलाक की ओर इशारा कर रहे हैं जिसमें पोस्ट में सानिया ने ऐसी बात लिखी है जो जिससे माना जा रहा है कि, उनका अलगाव शोएब मलिक से हो रहा है। यहां पोस्ट में लिखा कि, ‘अगर रोते हुए छोटे बच्चे को डांटने के जगह प्यार दी जाती तो शायद भावनाओं को व्यक्त करने और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए संघर्ष करने वाले गुस्से वाले लोग समझने का प्रयास नहीं करते’. सानिया इस पोस्ट में अपने बच्चे इजहान को गोद में लिए हुई नजर आ रही हैं.

लीगल मसलों पर चर्चा की बात

आपको बताते चलें कि, इस मामले में खबर सामने आ रही है कि, सानिया और शोएब लीगल मसलों पर बातचीत कर रहे हैं, जहां पर इसके हल होने के बाद तलाक का ऐलान किया जा सकता है. इन दोनों के पास एक बेटा भी है. बेटे इजहान की जिम्मेदारी संभवत: ये दोनों ही संभालेंगे। फिलहाल इस मामले में दोनों का औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

Cricket News in Hindi Sports News In Hindi Sania Mirza Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce Sania Mirza Divorce
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें