Advertisment

Sania-Shoaib Divorce: अब 12 साल बाद आखिर क्यों अलग हो रहे सानिया से शोएब ? सामने आया ये ट्वीट

author-image
Bansal News
Sania-Shoaib Divorce:  अब 12 साल बाद आखिर क्यों अलग हो रहे सानिया से शोएब ? सामने आया ये ट्वीट

Sania-Shoaib Divorce: 12 अप्रैल 2010 को जहां पर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था आज दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा में आ रही है मीडिया की माने तों शोएब ने सानिया को धोखा दिया है जिसके बाद दोनों 12 साल अलग हो रहे है। इसे लेकर सानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आपको बता दें कि, हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी। 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था। दोनों का एक बेटा इजहान है।

Advertisment

सानिया ने किया ये पोस्ट 

यहां पर इस खबर में सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट स्टोरी डाली है। इसमें सानिया ने खुद ही सवाल किया और खुद ही जवाब दिया। लिखा- Where do broken hearts go. To find Allah ! यानी टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, खुदा को खोजने के लिए। दरार और अलगाव के बीच ऐसी पोस्ट दिखाती है कि सानिया का दिल टूटा है। वो दुखी हैं और इस दुख को जाहिर भी कर रही हैं। इसके अलावा शोएब ने फोटो पोस्ट की, लेकिन उन्होंने जो लिखा, उससे लोगों के मन में सवाल उठने लगे। शोएब ने लिखा, "जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गए। हम भले साथ ना रह पाएं, हर रोज मिल ना पाएं, लेकिन बाबा तुम्हारे और तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहते हैं। बाबा और मम्मी तुम्हें प्यार करते हैं।"

जानें क्यों शोएब बने धोखेबाज 

यहां पर अपने रिश्ते को लेकर अभी तक सानिया या शोएब ने खुलकर कुछ नहीं लिखा है। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से ही लोग अटकलें लगा रहे हैं। पाकिस्तान का मीडिया कह रहा है कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें।

cricket news latest cricket news लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज Cricket News in Hindi Sania Mirza Izhaan Mirza Malik Shoaib Malik इजहान मिर्जा मलिक शोएब मलिक सानिया मिर्जा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें