Sania Mirza RCB : RCB को चैंपियन बनाने में सानिया मिर्जा का मिलेगा साथ ! वीडियो आया सामने

Sania Mirza RCB : RCB को चैंपियन बनाने में सानिया मिर्जा का मिलेगा साथ ! वीडियो आया सामने

Sania Mirza RCB : इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर टेनिस और क्रिकेट का मिलन हुआ है यहां पर होने वाले महिला इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां पर RCB को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. RCB ने सानिया मिर्जा को महिला टीम का मेंटर बनाया है।आरसीबी के एक बयान में छह ग्रैंडस्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा, ‘‘आरसीबी महिला टीम से मार्गदर्शक के रूप में जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के रूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।’’

 

टेनिस क्रिकेट करियर को कहा अलविदा

आपको बताते चलें कि, भारत की जबरदस्त स्पोर्ट्स खिलाड़ी सानिया मिर्जा टेनिस करियर से अलविदा करने का फैसला ले लिया है जहां पर 6 बार की ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाली सानिया मिर्जा ने अपने करियर में काफी ऊंचा मकाम हासिल किया है. वह इसी महीने अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगी। इसके बाद वह IPL के बड़े आयोजन में बिजी हो जाएगी।सानिया ने कहा, ‘‘आरसीबी आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और वर्षों से बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है। मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देश में महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और युवा माता-पिता के लिए करियर की पहली पसंद बनाने में मदद करेगा।’’ सानिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया जहां वह और उनके साथी रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल स्पर्धा में उपविजेता रहे।

 

RCB ने बनाई ये टीम

आपको बताते चलें कि, आरसीबी ने 18 खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम बनाई है जिसमें महिला क्रिकेट के कुछ बड़े नाम जैसे स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकर्क और भारत की अंडर-19 स्टार रिचा घोष शामिल हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password