Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस की दुनिया की स्टार सानिया मिर्जा जल्द ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाली है तो वही पर मेलबर्न में चल रहा ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा। इसे लेकर सानिया ने खुद अपनी पोस्ट शेयर कर आखिरी कहा है। बता दें कि, आज के खेल में मिक्सड डबल्स के लिए सानिया ने हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई है. ये जोड़ी आज सोमवार को दूसरे राउंड का मुकाबला खेलने उतरेगी।
सानिया ने पोस्ट किया शेयर
आपको बताते चलें कि, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर की है जिसमें तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘वन लास्ट डांस’ यानि कि ‘एक आखिरी बार’. सानिया जानती हैं कि ये उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है. भारत की नंबर वन खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट को लेकर काफी भावुक हैं।
The last dance ♀️ @AustralianOpen @WTA pic.twitter.com/mR6omkQjB2
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 22, 2023
डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप होगा आखिरी टूर्नामेंट
आपको बताते चले कि, सानिया मिर्जा दुबई में होने वाली डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेगी। जहां पर ग्रैंडस्लैम के लिहाज से बात की जाए तो मेलबर्न में चल रहा ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम है। जहां पर अब तक छह ग्रैंडस्लैम खिताब (महिला डबल्स और मिक्सड डबल्स में तीन-तीन) जीतने वाली 36 वर्षीय सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा. महिला डबल्स से वो बाहर हो चुकी है लेकिन मिक्स्ड डबल्स में उनकी चुनौती है।