Sania Mirza Emotional Video: सपना पूरा होना और करना सिर्फ जूनून से पूरा होता है लेकिन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ( Sania Mirza) का अंतिम सफर जीत के साथ पूरा नहीं हो पाया। यहां पर सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया (36) और रोहन बोपन्ना (42) की जोड़ी को ब्राजील की लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने हराया। जिस मौके पर सानिया के आंसू रूक नहीं पाए औ र वे रो पड़ी।
स्पीच के दौरान निकल पड़े आंसू
आपको बताते चलें कि, टूर्नामेंट के फाइनल के बाद सानिया को मेलबर्न रोड लेवर एरिना पर स्पीच के लिए बुलाया गया तो वो रो पड़ीं। उन्होंने कहा- ये खुशी के आंसू हैं। 18 साल पहले मेलबर्न से ही करियर शुरू हुआ था, इसे खत्म करने की मेलबर्न से बेहतर जगह नहीं हो सकती। मुझे यहां पर घर जैसा अहसास कराने के लिए आप सभी का शुक्रिया। बता दें कि, सानिया मिर्जा का सपना टूट गया है तो वहीं पर पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं। जहां ये उनका आखिरी टूर्नामेंट रहा है।
साथी खिलाड़ी बोपन्ना ने कही बात
यहां पर आपको बताते चलें कि, फाइनल हारने के बाद साथी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का सानिया ने धन्यवाद कहा साथ ही बताया कि, 14 साल की उम्र में उनके पहले मिक्स्ड डबल्स पार्टनर बोपन्ना ही थे। दोनों की फैमिली और बच्चे भी फाइनल के दौरान मौजूद थे। हालांकि सानिया के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक फाइनल में नहीं थे। बोपन्ना ने सानिया से कहा- आपने अपने खेल से इतने सालों तक देश और दुनिया के लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। इसके लिए आपका शुक्रिया।