Advertisment

Sania Mirza- Roahan Rohan Bopanna: गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जीतकर बनाई फाइनल में जगह ! जानें खबर

सानिया मिर्जा ने बुधवार को यहां हमवतन भारतीय रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Bansal News
Sania Mirza- Roahan Rohan Bopanna: गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जीतकर बनाई फाइनल में जगह ! जानें खबर

मेलबर्न।  अपने करियर का अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रही सानिया मिर्जा ने बुधवार को यहां हमवतन भारतीय रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी नजरें सातवें मेजर खिताब पर टिकी हैं।

Advertisment

जाने कैसा रहा आज का खेल

गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में डेसिरे क्रॉसिक और नील स्कुपस्की की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से हराया। सानिया ने अपने करियर में तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जबकि बोपन्ना ने एक मिश्रित युगल मेजर खिताब जीता है। सानिया ने घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

Sports News In Hindi Sania Mirza Australian Open Australian Open 2023 mixed doubles final rohan bopanna sania mirza and rohan bopanna Tennis Hindi News Tennis News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें