Advertisment

First Sangh Sainik School: बुधनी में बनेगा देश का पहला संघ सैनिक स्कूल, जानें पढ़ाई के साथ और क्या गुण सीखेंगे बच्चे

First Sangh Sainik School: बुधनी में बनेगा देश का पहला संघ सैनिक स्कूल, जानें पढ़ाई के साथ और क्या गुण सीखेंगे बच्चे

author-image
Preeti Dwivedi
First Sangh Sainik School: बुधनी में बनेगा देश का पहला संघ सैनिक स्कूल, जानें पढ़ाई के साथ और क्या गुण सीखेंगे बच्चे

   हाइलाइट्स

  • बुधनी में खुलेगा देश का पहला संघ का सैनिक स्कूल
  • आज सीएम मोहन यादव करेंगे भूमिपूजन
  • 40 एकड़ में बनेगा स्कूल
  • संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल
Advertisment

First Sangh Sainik School: मध्यप्रदेश के बुधनी में देश का पहला संघ का सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। 40 एकड़ में बनने वाले इस स्कूल का भूमिपूजन आज सीएम मोहन यादव करेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754361070016188656

   आज सीएम करेंगे स्कूल का भूमि पूजन

बुधनी में राज्य के पहले संघ के सैनिक स्कूल का भूमि पूजन होने जा रहा है। पांच फरवरी को सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। आपको बता दें बुधनी पूर्व सीएम का क्षेत्र है, जहां ये स्कूल खुलने जा रहा है।

   40 एकड़ में बनेगा स्कूल

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में 40 एकड़ जमीन पर संघ का सैनिक स्कूल बनेगा। पांच फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम और क्षेत्रीय विधायक शिवराज सिंह चौहान के जरिए संघ के सैनिक स्कूल के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक स्तर पर इसके लिया तैयारियां की जा रही हैं। एसडीएम सहित प्रशासनिक अमले ने ग्राम बगवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है।

Advertisment

   देशभर में खुलने हैं 21 सैनिक स्कूल

गौरतलब है कि भारत सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों की साझेदारी के साथ कई सरकारी स्कूल खोलने की तैयारी में है। इसके तहत देशभर में पीपीपी मोड के अंतर्गत 21 सैनिक स्कूलों के स्थापना को स्वीकृति दी गई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना पहला निजी सैनिक स्कूल बुधनी में खोलने जा रहा है। बुधनी में नर्मदा तट पर स्थित बगवाड़ा गांव में 40 एकड़ में भव्य सैनिक स्कूल मूर्त रुप लेगा। यहां भव्य कैंपस बनाया जाएगा, जिसका भूमि पूजन 5 फरवरी को सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

   कार्यक्रम में ये दिग्गज रहेंगे शामिल

पांच फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी ;महर्षि उत्तम स्वामीद्ध के पावन सानिध्य में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी होंगे। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगें।

Advertisment

   विद्या भारती करेगा स्कूल का संचालन

संघ सैनिक स्कूल का संचालन विद्या भारती संस्थान के हाथों में होगा। बता दें कि विद्या भारती संस्थान संघ का अनुशांगिक संगठन है, जो देशभर में सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से स्कूलों का संचालन करता है। विद्या भारती संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार शारीरिक गतिविधियां कराने के लिए ब्रिगेडियर रैंक के एक अधिकारी की नियुक्ति होगी।

   शूटिंग, घुड़सवारी के साथ नियुद्ध और समता का भी प्रशिक्षण!

इस स्कूल में अन्य सैनिक स्कूलों की तरह पोर्ट्स ग्राउंड, एथैलेटिक ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल एवं शूटिंग रेंज भी होगी। स्कूल में सूर्य नमस्कार, योग-व्यायाम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संघ की शाखा में सिखाए जाने वाले नियुद्ध, समता और दण्ड की भी यहां ट्रेनिंग देने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अभी किसी ने अधिकारिक पुष्टी नहीं की है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें